
मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल प्रसिद्ध साहित्यकार पं. शिवकुमार पाण्डेय को उनके बैकुंठपुर निवास पहुँचकर अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि, परिवार को बंधाया ढांढस
रायगढ़- छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल आज दोपहर छत्तीसगढ़ के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ साहित्यकार, कवि व कला समीक्षक स्व. पण्डित शिवकुमार पाण्डेय को श्रद्धाजंली अर्पित करने उनके निवास स्थान मातृछाया बैकुंठपुर पहुंचे। जहां उन्होंने स्व. पण्डित शिवकुमार पाण्डेय जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
शोकसंतप्त परिवार के साथ बात करते हुए मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने कहा कि ‘साहित्य के क्षेत्र में स्व. पण्डित शिवकुमार पाण्डेय का योगदान अविस्मरणीय है, उन्होंने एक से बढ़कर एक रचनाओं का सृजन कर समाज को समर्पित किया है। श्री पाण्डेय द्वारा रचित रचनाएं हमेशा प्रेरणा बनकर साहित्यकारों विद्यार्थियों एवं कला प्रेमियों को प्रेरित करती रहेगी।’
आपको बता दें कि स्वर्गीय पं. शिवकुमार पाण्डेय, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि एवं बीज निगम के सदस्य दिलीप पाण्डेय के अग्रज हैं तो वहीं प्रदीप पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, सुनील पाण्डेय एवं रायगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीपक पाण्डेय के पिताश्री हैं। इस दुःखद समय में शोक परिवार को सांत्वना देने मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल काफी समय तक परिवार के साथ बैठे रहे।

परिजनों में स्व. पण्डित शिवकुमार के अनुज प्राण शंकर पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, पुत्र – प्रदीप पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, सुनील पाण्डेय व दीपक पाण्डेय, भाई हेमचंद पाण्डेय, भाचा विकास पाण्डेय मौजूद रहे तो वहीं सामाजिक व राजनैतिक लोगों में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, जनपद प्रतिनिधि नरेश तिवारी (जतरी), जिला कांग्रेस ग्रामीण कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल, कांग्रेसी नेता दीपक अग्रवाल (अमलडीहा) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ खान, पूर्व सरपंच ग्राम कौंवाताल कुंजराम पटेल, इंटक जिलाध्यक्ष शहनवाज खान, सचिव जिला कांग्रेस जितेंद्र चौधरी व साजू खान, शेख ताजीम उपस्थित रहे।




