छत्तीसगढ़रायगढ़

कापू राइनो घर छोड़कर गये मानसिक रूप से कमजोर युवक की खोजबीन कर की घरवालों के सुपुर्द….

रायगढ़ । दिनांक 01/12/2021 के शाम कापू राइनो को #डायल 112 रायपुर कन्ट्रोल रूम से गुम इंसान का इवेंट मिला । कापू राइनो के आरक्षक विजय राठिया द्वारा कॉलर से संपर्क कर वस्तुस्थिति का पता लगाया । कॉलर बताई कि उसका बेटा ऋषिकांत साहू उम्र 18 वर्ष की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है । आज शाम घर कभी लौटकर नहीं आऊंगा कहकर निकला है । मां की रूंधे गले से कही बातें सुनकर आरक्षक कॉलर के घर ग्राम अलोला पहुंचा और युवक के हुलिए की जानकारी लेकर गुम युवक की खोजबीन करते पत्थलगांव रोड की ओर निकला । पत्थलगांव के पहले ग्राम लिप्ती के पास युवक ऋषिकांत साहू मिला ।बातचीत में युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगी, युवक बताया कि घर परिवार में तनाव का माहौल है जिसके कारण वह घर छोड़कर जा रहा था । युवक को थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक अजीत कुमार बेक काफी समझा-बुझाकर कापू राईनो के आरक्षक विजय राठिया एवं ईआरवी चालक रामायण दास महंत ऋषि कांत साहू के साथ उसके घर अलोला लेकर गए और उसके मां के सुपुर्द किए । ऋषिकांत की मां कापू थाना प्रभारी व उनके स्टाफ को धन्यवाद दी । कापू प्रभारी ऋषि कांत साहू को समझाएं कि उसकी अकेली मां को छोड़कर कहीं ना जावे, यदि कोई परेशानी है तो थाना आकर मिले या कॉल कर बताएं ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!