किसानों की उपलब्धि से गौरवान्वित होता है समाज – उमेश पटेल
डोंगीतराई में जी.एस. राईस इंडस्ट्रीज का उद्घाटन
आज किसान भी अपनी उपलब्धियों से प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो रहे हैं और सफलताओं का नया कीर्तिमान भी स्थापित कर रहे हैं । इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है यह राइस मिल – जी.एस.राइस इंडस्ट्रीज जिसके संचालक घनश्याम पटेल, हमारे अभिन्न सहयोगी एवं साथी हैं ।हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा इस नव प्रतिष्ठित राइस मिल के सफलता की शुभकामना भी देते हैं । उक्त बातें ग्राम डोंगीतराई में जीएस राइस इंडस्ट्रीज (उसना) के उद्घाटन अवसर पर अपनी शुभकामना देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कही । विदित हो कि ग्राम डोंगीतराई निवासी
कृषक स्व. कुंजराम पटेल के पुत्र घनश्याम पटेल ने अपने श्रम साधना और संकल्प शक्ति के बल पर सामान्य किसान परिवार से व्यवसाय क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए अपने अग्रज भरतलाल पटेल व भतिजा मनोज पटेल गोपाल पटेल तथा पुत्र तरुण पटेल के साथ योजनाबद्ध ढंग से श्रम साधाना के दम पर पहले अरवा और अब उसना राइस मिल यूनिट स्थापित कर समाज के लोगों के लिए एक प्रेरणा का काम किया है । यही कारण है कि आज लोग उनके परिवार को एक उदाहरण के रूप में आदर्श की तरह में देखते हैं ग्रामीण क्षेत्र में अपने जुनून और इच्छाशक्ति के बल पर एक किसान का उद्योग और व्यापार क्षेत्र में सफल होना निश्चित रूप से लोगों को प्रेरणा देती है और आज के दौर में कुछ कर गुजरने का संकल्प भी बताता है ।
इस अवसर पर जीएस राइस इंडस्ट्रीज के संचालक घनश्याम पटेल ने प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि आज प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल हमें उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित होकर हमारे नए प्रतिष्ठान की स्थापना हेतु शुभकामना प्रदान की निश्चित रूप से हम अपनी जिम्मेदारी को केवल व्यवसायिक स्वरूप में न रखते हुए अपने कार्य क्षेत्र को रचनात्मक दिशा देने के लिए भी सदैव तत्पर रहेंगे ।
घनश्याम पटेल आगे बताते हैं राइस मिल का संचालन भले ही आज के दिन में एक चुनौतीपूर्ण कार्य है लेकिन मेरा मानना है कृषि कार्य में जिन्होंने अपने आप को परख लिया है वह अन्य क्षेत्रों में भी निश्चित रूप से सफलता को प्राप्त कर सकता है । व्यक्ति अपने जोश जुनून और इच्छाशक्ति के बल पर किसी भी सपना को पूरा कर सकता है । यह हमने अपने कार्य के माध्यम से सिद्ध करने का प्रयास किया है ।
उक्त अवसर पर रायगढ़ जिला पंचायत के अध्यक्ष निराकार पटेल ने भी नव प्रतिष्ठान के स्थापना पर घनश्याम पटेल को अपनी शुभकामना प्रदान की जी एस राईस इंडस्ट्रीज के उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य – कैलाश नायक पुनीता दिलीप पटेल, अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल एवं रायगढ जिला के राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं राइस मिलर्स सहित जिला विपणन विभाग के उच्च अधिकारी गण, खनिज विभाग के अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी एवं क्षेत्र के पंच सरपंच तथा गणमान्य किसान के गौरव पूर्ण उपस्थित मे…
मिलिंग राशि बढ़ाने जिला राइस मीलर्स एसोसिएशन जताया आभार
जिला राइस मीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि विगत 20 वर्षों से मिलिंग कार्य मे मीलर्स को मजदुरी के तौर पे केवल 40/प्रति क्विंटल से ही मिलिंग राशि प्राप्त होती थी ।
हमने मिलिंग राशि बढ़ाने की कई वर्षों मांग को मुख्यमंत्री ने सहजता से सुना एवम सभी मीलर्स को राहत का पैकेज देते हुए मिलिंग चार्ज 40 रु क्विंटल से बढ़ाकर 120रु क्विंटल करने का एलान किया है हम सभी प्रदेश के मीलर्स मुख्यमंत्री,
हमारे क्षेत्र के विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का बारम्बार आभार व्यक्त करते है जिन्होने मीलर्स की परेशानी को समझते हुए हमें ये सौगात दी…