खरसियाछत्तीसगढ़

जोबी कॉलेज के स्वयंसेवकों ने बर्रा में लगाया एक दिवसीय शिविर, स्कूल परिसर और चौक-चौराहों में की साफ-सफाई

खरसिया। शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर गोद ग्राम बर्रा में मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अर्चना आसटकर के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण तथा स्वयंसेवकों द्वारा गाँव के प्रमुख चौक-चौराहों एवं चबूतरों सहित माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर विद्यालय बर्रा में विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की गई। इस तरह स्वच्छता का संदेश देते हुए सभी शिविर स्थल तक पहुँचे।

कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती संतोषी राठिया (जिला पंचायत सदस्य) रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि श्रीमती उमादेवी राठिया (सरपंच – ग्रा.पं.बर्रा) रहीं। अन्य अतिथि गोपीराम राठिया (उपसरपंच), सुरेन्द्र राठिया (विधायक प्रतिनिधि), प्रेम सिंह राठिया (शाला विकास समिति अध्यक्ष), आर.के.थवाईत (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य), वासुदेव पटेल (सहायक प्राध्यापक हिंदी), राहुल राठौर (अतिथि व्याख्याता), हेमलता पांडेय (अतिथि व्याख्याता), रितेश राठौर (अतिथि व्याख्याता), लक्ष्मी केंवट (अ व्याख्याता), मोहन सारथी, रोशन, युगल किशोर नेगी तथा गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर सर्वमंगल की कामना के साथ की गयी । रा.से.यो. के स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। वहीं छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें करमा नृत्य, सुआ नृत्य, देशभक्ति गीत, बेटी बचाओं,बेटी पढाओं से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। शिविर के सफल आयोजन में रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अर्चना आसटकर (सहायक प्राध्यापक रसायन) एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक दुर्गेश मेहर, टिकेश्वर पटेल, परवेज मोहम्मद, ओंकेश्वर मेहर, पुष्पेन्द्र पटेल, कार्तिक सिदार, सुनील यादव, मितेश राठिया, हेमंत यादव, गोपीराम राठिया, सुरेश राठिया का विशेष योगदान रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!