14 मितानिनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री व खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर स्थित सभाकक्ष में नवनियुक्त 9 मितानिन समेत समस्त 14 मितानिनों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया गया एवं समस्त उपस्थित सदस्यों ने माननीय मंत्री की स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की उक्त अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में मितानिनों के द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा गया एवं पुरानी मितानिनों को नवनियुक्त मितानिनों को कार्य सीखने में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया ।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष हरिकिशोर चन्द्रा उपाध्यक्ष मनीष शर्मा विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा पार्षद गण मोहम्मद इक़बाल उमेश चौहान सुनीता चौहान संतोष साहनी डोरीलाल चौहान एल्डरमेन विजय चौहान कमलेश यादव सीएमओ रामायण पांडेय संपत चौहान विकास तांती धनेन्द्र चन्द्रा टेकराम साहू अविनाश सिंह जीवन चन्द्रा जिला समन्वयक प्रदीप डनसेना ब्लॉक समन्वयक उर्मिला पटेल राजकुमारी यादव मितानिन प्रशिक्षक भूपदेव साहू समेत समस्त मितानिन एवं नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।