धार मॉब लिंचिंग कांड : टीआई सहित 5 पुलिस वाले सस्पेंड, 3 गिरफ़्तार
बोरलई गांव में बुधवार हो हुई मॉब लिंचिंग मामले में 5 पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है. टीआई,एस आई और तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है. डीजीपी वी के सिंह ने इस घटना के लिए पुलिस को भी दोषी ठहराया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.एसपी की स्पेशल टीम ने इन लोगों को पकड़ा.
इस बीच मंत्री पी सी शर्मा ने ऐलान किया है कि इस घटना की जांच SIT करेगी. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मॉब लिंचिंग रोकने के लिए मध्य प्रदेश में कानून लागू किया जाएगा. लिंचिंग में घायल युवक इंदौर में भर्ती हैं.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. धार के बोरलाई गांव में मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. एसपी की स्पेशल टीम ने ये कार्रवाई की. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
मॉब लिंचिंग की इस दिल दहला देने वाली घटना पर प्रदेश के विधि मंत्री पी सी शर्मा ने कहा मामले की जांच एसआईटी करेगी. इसमें ASp, TI और प्रशासनिक अधिकारी होंगे. इस केस में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शर्मा ने कहा मॉब लिंचिंग रोकने के लिए मध्य प्रदेश में कानून लागू किया जाएगा.
धार के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग के पीड़ित युवक इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें देखने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों से बात की और इनके इलाज के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली.
सिलावट ने कहा धार की ये घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. सभी पीड़ितों का मध्य प्रदेश सरकार कराएगी. मृतक के परिवार को 2 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. घटना की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से करायी जाएगी.
5 पुलिस वाले निलंबितमनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को डीजीपी वी के सिंह दुःखद बताया.उन्होंने कहा इस घटना में लापरवाही बरतने वाले टीआई,एस आई और तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इंदौर दौरे पर आए डीजीपी ने इस घटना के लिए भीड़ सहित पुलिस वालों को भी ज़िम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा भीड़ में शामिल लोग इस भयावह घटना का वीडियो बनाती रही. किसी ने भी आक्रोशित लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की. वी के सिंह ने कहा-दोषी पाए जाने पर अन्य पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.