खरसिया में बड़ा सड़क हादसा: चोढा़ चौक के पास बस से भिड़ी ट्रक युवक की मौत – 11 यात्री घायल

खरसिया। रायगढ़–बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर खरसिया के चोढा़ चौक के पास आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सद्भावना यात्री बस को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बस पलट गई और उसमें सवार यात्री चीख-पुकार करते रह गए।
हादसे में पठान पारा के युवक गम्भीर रूप से घायल का अपेक्स हाॅस्पिटल रायगढ़ में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लगभग 10–11 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। करीब 40 यात्रियों को लेकर बस खरसिया से छाल,धर्मजयगढ़ की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया।
घटना स्थल पर मौजूद राधे राठिया, रजत शर्मा सहित ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। सभी घायलों को तुरंत खरसिया सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया,जहां उनका इलाज जारी है। कुछ यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रैफिक को नियंत्रित किया और ट्रक व बस को सड़क किनारे हटाने की कार्यवाही शुरू की। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://x.com/umeshpatelcgpyc/status/1990709447946350847?t=Bs_Kxud7bk_GAvEgMkOBWQ&s=19
हादसे की सूचना पर खरसिया विधायक उमेश पटेल भी सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा डॉक्टरों से उपचार की विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंभीर घायलों के इलाज में किसी भी तरह की कमी न हो।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासनिक लापरवाही और तेज रफ्तार वाहनों पर बढ़ती घटनाओं को लेकर नाराज़गी और चिंता का माहौल है।


फिलहाल पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।
एनएच-49 के चोढ़ा चौक पर चारों दिशाओं के सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाना अति आवश्यक
एनएच-49 स्थित चोढ़ा चौक में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लगातार बढ़ते ट्रैफिक के कारण यह स्थान दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन चुका है।
इसलिए चौक की सभी चारों दिशाओं में उचित मानक के स्पीड ब्रेकर तत्काल निर्मित कराए जाएँ, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और लोगों का जीवन सुरक्षित रहे।




