जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू द्वारा किया गया उद्घाटन
जिले में दिनांक 14.11.2021 से 20.11.2021 तक मनाया जाएगा बाल सुरक्षा सप्ताहबाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम मे बाल अपराध एवं बाल सुरक्षा के संबंध में सप्ताह के प्रत्येक दिन किए जाएंगे विविध कार्यक्रम का आयोजनआज दिनांक 14.11.2021 को सायं 04:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में बाल सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू द्वारा किया गया। संसदीय सचिव द्वारा पुलिस विभाग द्वारा आयोजित बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की सराहना की गई है एवं कार्यक्रम की सफलता के संबंध शुभकामनाएं दी गई है। दिनांक 14.11.2021 से 20.11.2021 तक आयोजित होने वाले बाल सुरक्षा कार्यक्रम के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सप्ताह के प्रत्येक दिन बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकार के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।बाल सुरक्षा सप्ताह मे स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, हॉस्टल भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में गुड-टच बैड-टच, मानव तस्करी, नशे के दुष्प्रभाव एवं बाल सुरक्षा के संबंध में जानकारी दिया जाएगा। साथ ही बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध मे विस्तारपूर्वक अवगत कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के समापन दिवस पर स्कूली बच्चों के लिए बाल सुरक्षा के संबंध चित्रकला, निबंध एवं खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगाउद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर मेधावी छात्रों, कराटे एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अनूप बाजपेई, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, केंद्र समन्वयक चाइल्ड लाइन रेखा शर्मा, काउंसलर चाइल्ड लाइन गीता वर्मा शामिल हुये है।