ख़बरें जरा हटकरछत्तीसगढ़देश /विदेशविविध खबरें
हनुमान मंदिर में साफ – सफाई व वृक्षारोपण कर मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन


खरसिया-आज को 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर ग्राम तेलीकोट स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई की गई, साथ ही वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।

वही भाजपा खरसिया नगर मंडल एवं भाजयुमो खरसिया नगर द्वारा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस भाजपा कार्यालय खरसिया मे केक काटकर तथा 72 दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया गया।




