शिव की चिट्ठी केलो के नाम…

केलो कपूत शिव राजपूत की चिट्ठी केलो के नाम…

शहीद नंदकुमार पटेल ने क्या किया?

केलो आई आज 8 नवंबर म. प्र और छ. ग.के एक ऐसे किरदार का जन्म हुआ था .उनके बारे मे तू मुझसे पूछे कि शहीद नंदकुमार पटेल ने किया क्या था उन्हे क्यों याद रखना खासकर उनके लिये जरूरी है जो गाँव गरीब का हिमायती होने का दम भरते हैँ फिर चाहे वे जनप्रतिनिधि हों या अधिकारी।

केलो आई मेरी बात को गौर से समझना मै यहाँ किसी पार्टी विशेष या व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहा हूँ। बहरहाल श.नंदकुमार पटेल ने खरसिया वि.स. का रायगढ जिले का प्रदेशों का समाज का और समूचे ग्रामीण जनजीवन का मान बढ़ा दिया।

मटमैले झोला हरे नीले गहरे रंग की धोती अंगरखा की इज्जत बढ़ा दी

केलो आई तुझे याद होगा शहर मे बाजार मे और सरकारी दफ्तरों मे कथित हुलिया वालों के साथ कैसा बर्ताव होता था। तुझे यह भी याद होगा । तुझे यह भी याद होगा सरकारी कर्मचारी अधिकारी गांव देहात के लोगों से किस लहजे मे बात करते थे।वे कौन तालीमशुदा समझदार शहरी थे जो धूल भरे साईकिलों को उठाकर फैंक देते थे ।
इन तमाम दुखःद परिस्थितियों को जिसने इतिहास के पन्नों मे दफन कर दिया और वह समय भी आया जब सड़कों मे बड़ी गाड़ी वाले भी साईकिल वालों को साईड देने लगे बजार आफिस मे सब गोँटिया गौंटिया साहब हो गये । लाल बत्ती गाडिय़ों का खौफ खत्म हो गया और यह सब कैसे हुआ किसने किया सब जानते हैं ।
अगर मेरे किसी बात से इनकार तकरार हो तो जवाब देना ।

केलो आई हो सके तो श.नंदकुमार जी को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर मुझ अकिंचन का प्रणाम उन तक पहुँचा देना👏