जनपद पंचायतवार नियुक्त सेक्टर अधिकारियों में आंशिक संशोधन

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020
जनपद पंचायतवार नियुक्त सेक्टर अधिकारियों में आंशिक संशोधन
रायगढ़, 20 जनवरी2020/

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 के सुचारू संचालन हेतु जनपद पंचायतवार सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गए है। रिटर्निंग आफिसर के प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जनपद पंचायत के सेक्टर हेतु मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 2-बोंदा के लिए व्याख्याता मोतीराम डनसेना, 3-कांदुरपाली के लिए लोनिवि के उपअभियंता अशोक कुमार दास को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा बरमकेला महाविद्यालय के सहा.प्राध्या. चंद्रशेखर पटेल एवं अक्षय कुमार गुप्ता को रिजर्व रखा गया है। जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 2-कुम्हारी के लिए प्राचार्य वाई.आर.लहरे, 5-ग्वालिनडीह बीआरसी सारंगढ़ के मालिकराम आजाद एवं दानसरा के प्राचार्य ईश्वर प्रसाद वर्मा एवं केडार के प्राचार्य देवलाल जायसवाल को रिजर्व रखा गया है। जनपद पंचायत घरघोड़ा अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 4 कोटरीमाल के लिए लो.स्वा.यां.घरघोड़ा के गीतेन्द्र कुमार पटेल तथा शा.महा.घरघोड़ा के सहा.प्राध्यापक को रिजर्व रखा गया है।
सभी सेक्टर (जोनल)अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स के निर्देशन में सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक,सनिष्ठा से निर्वहन करेंगे तथा पंचायत अंतर्गत में होने वाले मतदान कार्य को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए नियमानुसार सभी आवश्यक कार्यवाही करेंगे। सभी सेक्टर (जोनल)अधिकारी अपने सेक्टर के अंर्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था (बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प आदि)उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा उक्त संबंध में प्रतिवेदन तीन दिवस के भीतर संलग्न निर्धारित प्रोफार्मा में अनिवार्य रूप से संबंधित आफिसर रिटर्निंग आफिसर अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को अवगत करायें। यदि किसी प्रकार की व्यवस्था की आवश्यकता हो तो संबंधित रिटर्निंंग आफिसर एवं संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। सभी सेक्टर (जोनल)अधिकारी, अपने सेक्टर से संबंधित मतदान केन्द्रों की सूची एवं सेक्टर चार्ट हेतु संबंधित जनपद पंचायत के रिटर्निंग आफिसर अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से संपर्क कर प्राप्त करना सुनिश्चित करेंं।




