
राष्ट्रीय पुरस्कार लेने वाली पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म बनी

उपराष्ट्रपति के हाथों दिल्ली में हुए पुस्कृत निर्देशक मनोज वर्मा
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक रहा जब पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। आज विज्ञान भवन दिल्ली में 67वाराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म “भुलन द मेज” के लिए फिल्म के डाइरेक्टर मनोज वर्मा को देश के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अवार्ड देते हुएपुरस्कृत किया। उल्लेखनीय है की पूर्व में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस फिल्म के कलाकारों का सम्मान करते हुए कहा था छत्तीसगढ़ी फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना प्रदेश के लिए गर्वकी बात है।
उल्लेखनीय है की विगत 22 मार्च को तात्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 67 वें राष्ट्रीय फिल्मपुरस्कारों की घोषणा की थी। जिसमें “भुलन द मेज” राष्ट्रीय फिल्मपुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म बनी। फिल्म का रायगढ़ सहित रायपुर कोलकाता ,दिल्ली ,ओरछा ,आजमगढ़ में प्रदर्शन हो चूका है। इसके अलावा इटली एवं कैलिफोर्नियामें हुए अन्तर्राष्टीय फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की जा चुकी है। यह फिल्म संजीव बक्शी के उपन्यास “भुलन- कांदा” पर आधारित है। इस फिल्म में सामाजिक तंत्र और व्यवस्था परकटाक्ष करते हुए सन्देश दिया गया है की देश की न्याय प्रणाली सशक्त है और लोगों को अदालत पर भरोसा है , लेकिन न्याय व्यवस्था में शामिल लोगों को जागने की जरुरत है। हाल ही मेंराष्ट्रीय परस्कार की श्रेणी में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक करोड़ रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की है। फिल्म को जल्द ही मल्टीप्लेक्स व थियेटरों में दिखाया जाएगा।
स्वप्निल फिल्म प्रोडक्शन फीलम के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “भुलन द मेज” का निर्देशन मनोज वर्मा ने किया है। फिल्म में गीत छत्तीसगढ़ के प्रख्यात कवि मीर अली “मीर” तथासंगीत सुनील सोनी के हैं। फिल्म में मुंबई के कलाकार मुकेश तिवारी , अशोक मिश्रा सहित ओंकार दास मानिकपुरी , सलीम अंसारी , पुष्पेंद्र सिंह , विक्रम राज , संजय महानंद, अनुराधादुबे सहित छत्तीसगढ़ के कई कलाकारों ने अभिनय किया है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के हास्य अभिनेता तरुण बघेल , संगीतकार अमित प्रधान , फिल्मप्रेमयुद्ध निर्देशक सुमित मिश्रा , के गायक राकेश शर्मा , नितिन दुबे , दीपक आचार्या , नृत्याचार्य पंडित सुनील वैष्णव , रंगकर्मी राजेश जैन , अनुपम पाल , विवेक तिवारी ,युवराज आजादने बधाई दी है।




