
ओवरब्रिज जल्द बनाने प्रयासरत, रेलवे फाटक के दोनो ओर जल्द लगेंगे शेड…

खरसिया- कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि

किस तरह से नगर में विकास की गंगा बह रही है और नगर सरकार शहीद नंद कुमार पटेल के विचारधारा के अनुरूप एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन में गरीब दीन दुखियों के सभी कार्य को शासन के नियमानुसार तत्काल किये जा रहे हैं। नगर को टैंकर विहीन किया गया है पेयजल व्यवस्था बेहतर की गई है।

उन्होंने कहा हमें अट्टालिका नहीं बनानी है हमें अनिवार्य जरूरत के समस्त विकास कार्य नगर वासियों को मुहैया कराना है। रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है किंतु पथिकों के सुविधा हेतु रेलवे फाटक के दोनों ओर शेड का निर्माण तत्काल कराया जाना है इस हेतु मंत्री ने उनके आग्रह पर सहमति प्रदान किए…

उच्च शिक्षा मंत्री ने नगरवासीयों करोड़ों की सौगात…
स्थानीय विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल आज खरसिया पहुंचकर, नगर पालिका खरसिया क्षेत्र में 5.80 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।

उन्होंने खरसिया नगर पालिका क्षेत्र में अधोसंरचना मद से (नाली, सी.सी. रोड, बी. डी. रोड इत्यादि) 33 कार्य, 276.58 लाख। 14 वित्त आयोग से (सी.सी. रोड, नाली इत्यादि) 8 कार्य, 69.34 लाख। 15 वित्त आयोग से (पाईप लाईन विस्तार एवं विभिन्न विकास कार्य) 12 कार्य 62.95 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

वही अधोसंरचना मद से 3 कार्य, 116.13 लाख। राज्य परिवर्तित मद से 1 कार्य, 25.53 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

इस दौरान उन्होने संबोधित करते हुए मंत्री पटेल कहे कि खरसिया नगर पालिका में लगभग साढ़े 5 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकास कार्यों में तुलनात्मक दृष्टिकोण में देखा जाए तो छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विधानसभा में खरसिया सबसे अग्रणी है। खरसिया विधानसभा में विद्युत सबस्टेशन की संख्या 26 है। प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा के सब स्टेशन का औसत अगर निकाला जाए तो वो 17 होता है। ग्राम हरदीझरिया में 1 नया सब स्टेशन स्वीकृत हो चुका है, वही आने वाले समय में बोतल्दा व बरगढ़ के बीच एक और स्वीकृत होने प्रयासरत है। मांड नदी की सभी छोर पुलिया से जुड़ चुके हैं। खरसिया विधानसभा का बानीपाथर ओवरब्रिज चालू हो चुका है, कोतरारोड का ओवरब्रिज अंतिम पड़ाव में है। खरसिया की स्वीकृति मिल चुकी है, बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में खरसिया ग्रामीण विधानसभा ही ऐसा है, जहां स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, एकलव्य स्कूल, नवोदय विद्यालय व मॉडल स्कूल का संयोजन है।
खरसिया विधानसभा में कॉलेज की संख्या 2 है और 2 नए चपले व कुसमरा में स्वीकृत हुए हैं। जिसमे एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। औसत में हम अन्य विधानसभा से आगे हैं।

अगर विकास के पैमाने पर देखे तो…

अगर मुझे कही काम करने की ताकत, हिम्मत और ऊर्जा मिलता है तो वो मेरे परम पूज्य पिताश्री का आशीर्वाद के साथ आप सबको के विश्वास वो ताकत है,जो मुझे कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। आप के बिना कांग्रेस पार्टी के साथ उमेश पटेल कुछ नही है।
आपके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करता हूँ, फिर भी गलतियां होती होगी तो आप अपने घर के बच्चे के रूप में मुझे माफी कर देगे।

इस अवसर पर निराकार पटेल (अध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़), श्रीमती राधा सुनील शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया,नयना गबेल, रूपेंद्र शर्मा (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़),श्रीमती संतोषी राठिया (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती पूर्णिमा विजय जायसवाल (सदस्य जिला पंचायत), अवधराम पटेल (जिला पंचायत सदस्य), महेत्तर राम उरांव (जनपद अध्यक्ष – ज.पं. खरसिया), अभय महंती (पूर्व सदस्य जिला पंचायत सदस्य) मनोज गबेल (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरसिया ग्रामीण),रणधीर शर्मा (अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी खरसिया), कृष्ण कुमार पटेल (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया), राजेश अग्रवाल, नेत्रानंद पटेल, सुखदेव डनसेना,प्रिंस सलूजा, नीरज पटेल,राजेश सहित (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया),पार्षद रिया रीतेश श्रीवास्तव, श्वेता सुनील विश्वकर्मा, जयंती राम शर्मा, हेमा मनोज अग्रवाल, अमिता लाला राठौर, शकुंतला परीक्षित राठौर, ज्योति सिदार, अनुसूया सन्यासी मेहर, सरिता रमेश अग्रवाल, रेशम लाल मुन्ना गवेल, परदेशी यादव, दीनदयाल अग्रवाल,ममता सोनू अग्रवाल, हरेराम चंद्रा, रीता विकास जायसवाल, राधे राठौर एल्डरमैन हरिशंकर दर्शन, संतोष राठौर, जमील कुरैशी,गणेश फोटवानी, राजू सारथी ,मुकेश राजा वैष्णव (अध्यक्ष युवा कांग्रेस खरसिया विधानसभा) रोहित पटेल जनपद पंचायत सदस्य,दादू सिदार,भोला राठौर जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि तथा खरसिया नगर की प्रशासनिक टीम अभिषेक गुप्ता (अनुविभागीय अधिकारी खरसिया रा.), श्रीमती निमिषा पाण्डेय ( (अनुविभागीय अधिकारी खरसिया पुलिस), टॉमसन रात्रे (नगर पालिका अधिकारी खरसिया), सुम्मतराम साहू (थाना प्रभारी खरसिया), जी. पी. बंजारे (चौकी प्रभारी खरसिया) सहित जनप्रतिनिधि,नगरवासी, ग्रामीणजन, पार्षद एलडरमेन व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी गौरव पू्र्ण उपस्थित रहे… मंच का संचालन राम शर्मा ने सफलतापूर्वक किए।




