खरसियाछत्तीसगढ़

भजन संध्या पर उमड़ पड़ा भक्तों का जन सैलाब, भोर तक लिया भजनों का आनंद

श्याम मित्र मंडल के युवाओं की हो रही चारो ओर प्रसंशा

खरसिया। श्री श्याम मित्र मंडल के छोटे छोटे बच्चे और युवाओं द्वारा पूरे नगर व समाज को एकजुट कर खरसिया को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया इनके कार्य की प्रशंसा चारो और हो रही है।

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित भजन कीर्तन महोत्सव में पधारे देश के प्रख्यात भजन गायकों द्वारा आज खरसिया नगर के टाउन हॉल मैदान में भजनों की शानदार प्रस्तुति दी सर्वप्रथम हर्ष शर्मा(नागपुर) द्वारा गाया भजन, मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भोले बाबा के आंखों के तारे, मेरे भोले भगवान दे दो भक्ति का दान प्रभु नैया पार लगा जाना। उसके बाद समस्तीपुर बिहार से पधारी रेशमी शर्मा द्वारा अपनी मधुर वाणी से भजनों की शानदार प्रस्तुति दी, मेरी जिंदगी सवारी मुझको गले लगा कर बैठा दिया फलक पर मुझे खाट से उठाकर।

इसके बाद भारत के सुप्रसिद्ध भजन सम्राट संजय मित्तल (कोलकाता) द्वारा अपना भजन गायन आरंभ किया, एक आस हमारी है विश्वास तुम्हारा है अब तेरे सिवा बाबा कहां कौन हमारा है। अंत में पटना से पधारी गिन्नी कौर ने अपनी मधुर वाणी से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया शानदार भजनों की प्रस्तुति करते हुए उन्होंने गाया, मेरे सपनों में आते हैं खाटू के बाबा श्याम, सपनों में देखे हैं हमने लहराती श्याम निशानियां, गिन्नी कोर ने कहाँ, लोग कहते है आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता की ओर आकर्षित हो रही में कहती हूँ आपका सब भ्रम दूर हो जाएगा खरसिया के श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों से मिलकर। आज की भजन संध्या में बच्चे और युवाओं द्वारा बाहर से आये भक्तों का अतिथि देवोभव की तर्ज़ पर स्वागत सत्कार किया और उनके लिए श्याम रसोई की व्यवस्था की भजन संध्या में आये सभी भक्तों ने बाबा श्याम का पसंदीदा प्रसाद ग्रहण कर बाबा से आशीर्वाद लिया। श्री श्याम मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी श्याम प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!