मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा अपने नवचयनित जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत…
मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा अपने नवचयनित जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत
विगत 03अक्टूबर को खरसिया ब्लाक के भुपदेवपुर रामझरना में मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा अपने नवचयनित जिला अध्यक्ष गोपालदास महंत का स्वागत समारोह रखा गया जिसमें रायगढ़ जिला के विभिन्न स्थानों से समाज के सैकड़ों सामाजिक जन शामिल हुए। सभी ने नवचयनित जिला अध्यक्ष को शाल, श्रीफल, बुके एवं गुलदस्ते भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। जिला निर्वाचन समिति द्वारा अध्यक्ष गोपालदास को नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई एवं शुभकामना दिया गया।
अध्यक्ष ने सर्वप्रथम सद्गुरू कबीर साहेब जी के चित्र पर माल्याअर्पण कर महंत दीवान एवं गुरू का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं सभी उपस्थित जनों का मुंह मीठा कर सबका आशीष आशीर्वाद लिया। जिला निर्वाचन समिति द्वारा बनाये गये नियम में से 5बिन्दु समाजिक प्रस्ताव रखा गया। जिस पर कुछ बिन्दु पर आवश्यक संशोधन करते हुए आमजन की भावना अनुरूप एक सहमती बनी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पनिका समाज कल्याण समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष कार्तिक दास, मुख्य निर्वा.अ.लोकनाथ महंत, जिला नि.अ.महेश दास, सहा.नि.अ.शौकीदास, जिला उप नि.अ.मेहतर दास न्यायिक बोर्ड अध्यक्ष हुकुम दास, राजेन्द्र महंत, दयादास, चमार दास, खरसिया ब्लाक अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर दास, पुसौर अध्यक्ष रामाधीन महंत, सारंगढ़ प्रतिनिधि अजीत दास, तमनार प्रतिनिधि केवारी दास, अखिलेश दास, बलिदास, विमल महंत, सुरेश महंत, विजय महंत, भीमदास, डॉ. एमडी मानिकपुरी, मोत दास, रूपलाल, पिताम्बर दास, प्रसाद दास, भानुदास, हेमसागर महंत, प्रकाश, शांति महंत, यामिनी मानिकपुरी, गुरूबारी महंत, सन्नी महंत, मंथिर दास (अधिवक्ता) पूजा महंत, गणेश दास, अमृत दास आदि समाजिक जनों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन जयबंधु महंत ब्लाक अध्यक्ष रायगढ़ के द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी पनिका समाज के सन्नी महंत जिला मिडिया प्रभारी द्वारा दी गई।