चेंबर खरसिया ने पुलिस टीम का किया सम्मान…
सर्राफा व्यापारी को लूटने वाले हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
एसडीओपी ने आरक्षक और निरीक्षक के कड़ी मेहनत का परिणाम से सफलता मिलने की बाते कहीं…
खरसिया-सर्राफा व्यापारी पर हुए हमले के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खरसिया के द्वारा एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय,निरीक्षक एस आर साहू, जी पी बंजारे चौकी प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए सम्मान किया।
एसडीओपी निमिषा पाण्डेय ने कही कि किसी भी टीम के सैनिक के कड़ी मेहनत करते हैं जिसके कारण टीम को सफलता मिलता है उनका मनोबल बढ़ा रहे सम्मान के असली हकदार उनको जाता है।
चेंबर अध्यक्ष खरसिया रामनारायण संटी सोनी ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्राफा व्यापारी राजेंद्र सोनी के हमलावरों को 24 घंटे के अंदर लूटे गए माल सहित गिरफ्तार करने पर क्षेत्र के व्यापारियों का पुलिस प्रशासन पर विश्वास बढ़ गया है पुलिस टीम द्वारा घटनाक्रम पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर लूटे गए माल की शत-प्रतिशत बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी का सराहनीय कार्य किया है इसके लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खरसिया आपका आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा करता है कि आप सदैव क्षेत्रवासियों और व्यापारी बंधुओं को सहयोग प्रदान करते रहेंगे
यहां बताते चलें कि
दिनांक 01/10/2021 के शाम पुलिस चौकी जोबी अन्तर्गत ग्राम साजापाली के पास सोने चांदी के व्यापारी सक्ती निवासी राजेन्द्र कुमार सोनी (50 वर्ष) से मारपीट कर जेवरातों की लूटपाट करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना लखन पटले के निर्देशन पर एसडीओपी खरसिया निमिषा पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गिरफ्तार कर व्यापारी से लूट की सारी सम्पत्ति की बरामदगी की गई है।जोबी चौकु क्षेत्र के स्थानीय तीन युवकों द्वारा पूरी प्लानिंग कर घटना को अंजाम दिया गया था ।
जानकारी के अनुसार हटरी चौक सक्ती निवासी राजेन्द्र कुमार सोनी की सक्ती में ज्वेलर्स की दुकान है, वे आस-पास के गांव में लगने वाले हाट बजार में भी दुकान लगाया करते थे।दिनांक 01/10/2021 को पूर्व की भांति राजेन्द्र सोनी ग्राम बेहरचुंआ बाजार दुकान लगाने सोने चांदी के जेवरात करीब 4.5– 5Kg कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार तथा अन्य सामान फैंसी पायल घुंघरू,पीतल के सामान करीब 04 लाख 50 हजार रूपये का लेकर अपने मोटर सायकल में गये थे । बाजार के बाद शाम करीब 06-06:30 बजे के आसपास घर लौटते समय ग्राम साजापाली रोड़ पुल के आगे अज्ञात आरोपियों द्वारा राजेन्द्र सोनी से मारपीट कर सोने, चांदी के जेवरात, बहीखाता व अन्य फैंसी जेवरात को लूटकर भाग गये ।
एसडीओपी निमिषा पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को 24 घंटे के अंदर लूटे गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया एवं व्यापारी राजेंद्र सोनी को तत्काल खरसिया हॉस्पिटल प्राथमिक उपचार पश्चात रायगढ़ मेट्रो हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया जिससे व्यापारी की हालत अब सामान्य है उपरोक्त घटनाक्रम पश्चात शत प्रतिशत माल की बरामदगी के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घंटे के भीतर करने और सर्राफा व्यापारी को तत्काल उपचार उपलब्ध करवाने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल प्रदेश मंत्री सुनील शर्मा सचिव जेपी हमालपारा ने पुलिस प्रशासन और टीम का आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया