
रायगढ़। दिनांक 09.05.2020 को चौकी जुटमिल व थाना बरमकेला स्टाफ द्वारा अवैध बिक्री के लिये रखी महुआ शराब पर कार्यवाही किया गया है, दोनों जगह से कुल 60 लिटर महुआ शराब जप्त किया गया है ।
चौकी जुटमिल स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग दौरान आरोपी आजाद सिदार पिता स्व. तेजराम सिदार उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम छातामुडा चौकी जूटमिल रायगढ को प्लास्टिक जरकिन व डिब्बा में 45 बल्क लीटर हाथ भट्टी की बनी देशी महुआ शराब के साथ पकड़े ।
बरमकेला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम कंचनपुर के बेल्हा जाने वाली मेड पार खेत रास्ता में आरोपी नरसिंह सिदार पिता स्व. मकर सिदार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कंचनपुर थाना बरमकेला को प्लास्टिक जेरीकेन में अवैध बिक्री के लिए 15 लिटर महुआ शराब लाते हुए पकड़े ।



