
खंभे से बांधकर पिटाई करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
चोरी के संदेह पर प्राइवेट कंपनी के सुरक्षा कर्मियों ने की थी पिटाई
कुसमुंडा पुलिस की कार्रवाई
चोरी के संदेह पर एक युवक की पिटाई के मामले में प्राइवेट कंपनी के 3 सुरक्षा कर्मियों को कुसमुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, 1 अन्य की तलाश जारी है ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.09.2021 को कुसमुण्डा खदान शैलो के पास विश्वकर्मा पूजा देखने गए सुभाष राम सिदार निवासी दुरपा रोड फोकटपारा कोरबा को सामंता कंपनी के अंतर्गत कार्यरत सुरक्षा कर्मियों ने कंपनी में लोहा चोरी करने का आरोप लगाकर गाली गुप्तार कर रस्सी से पाईप के खम्भा में बांधकर मारपीट किये थे । सोशल मीडिया में उक्त घटना के संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ था ,घटना पर पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराज पटेल द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह एवम थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक लीलाधर राठौर को मामले का पता लगाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे एवम आरोपीगण के गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था ।
कुसमुंडा पुलिस द्वारा मामले का पता लगाकर प्रार्थी सुभाष राम सिदार के रिपोर्ट पर आरोपी राजेश सिंह राजपूत,गोवर्धन कुमार साहू अशोक कुमार व अन्य 1के विरुद्ध धारा 294,330, 348, 506, 384, 34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध विवेचना किया जा रहा था, आज दिनांक 20.09.2021 को 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है , 1 अन्य की तलाश जारी है ।
गिरफ्तार आरोपीगण के नाम इस प्रकार हैं :-
1- नाम राजेश सिंह राजपूत पिता रामजीत सिंह राजपूत उम्र 53वर्ष निवासी अरविंद सिंह के ईंट भटठा कपाटमुडा कुसमुण्डा
2- गोवर्धन कुमार साहू पिता शिवचरण साहू उम्र 29वर्ष निवासी- बरमपुर थाना कुसमुण्डा
3-अशोक कुमार कश्यप पिता दिलहरणलाल उम्र 46वर्ष निवासी-ग्राम कनकी थाना उरगा जिला कोरबा
कोरबा पुलिस द्वारा सभी कंपनियों एवं आम जनता को आगाह किया जाता है कि अपराध घटित होने की सूचना तत्काल संबंधित पुलिस थाना या कंट्रोल रूम कोरबा को दें किसी भी स्थिति में कानून अपने हाथ में ना लें अन्यथा कठोर दंडात्मक कार्यवाही किया जाएगा।