खरसिया । खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरगढ़ खोला के ग्राम गाड़ापाली शोभाराम राठिया के परिवारजनों एवं हेम सिंह राठिया गोरपार के परिवार में दिवंगत परिवारजनों से भेंट मुलाकात करने ओपी चौधरी पहुंचे।
दिवंगत परिवार के साथ इस अपार बजराघात संकट के बेला में परिवार जनों से कहा कि हर पल आपके दुख सुख के हर घड़ी में मैं वह मेरे समस्त साथी गण आपके परिवार के साथ खड़े हैं ईश्वर से कामना करते हैं। दिवंगत आत्मा स्वर्गीय डेविड राठिया एवं स्वर्गीय लखपति राठिया के आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में सद्गति प्रदान करें।
परिवार जनों के भेंट मुलाकात में ओपी चौधरी पूर्व कलेक्टर यूथ आईकॉन प्रदेश मंत्री भाजपा छत्तीसगढ़, महेश साहू खरसिया,दयाशंकर दर्शन, भूपेंद्र वर्मा, कन्हैया राठिया, जयप्रकाश डनसेना, दिनेश पटेल, बजरंग सिदार, देवांगन ,टिकेश , गुहा दास महंत, सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, गुलाब सिंह राठिया, मोहर सिंह, राठिया नरसिंह राठिया विष्णु वैष्णव, आत्मा राम राठिया, बबलू राठिया, राकेश, राकेश, मेक सिंह राठिया, मिलन सिंह राठिया, वीरेंद्र, बेल शुभ चरण सिंह नरेश कुमार मोहनलाल, बलदेव बलदेव राठिया।