जिला पंचायत में रायगढ़ के वीर शहीदों को किया गया नमन
रायगढ़-जिला पंचायत रायगढ़ के सभाकक्ष में सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन बैठक के दौरान रायगढ़ जिले के वे वीर शहीद जिन्होंने देश सेवा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उनके सम्मान में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल एवं अन्य सभी सदस्य गण तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने उनका स्मरण कर उन्हें नमन किया। आज जिला पंचायत सभा कक्ष में स्व.श्री सुभाष बेहरा सण्डा बरमकेला, स्व श्री लक्ष्मीनारायण राठिया जमरगीडीह धरमजयगढ़, स्व.श्री बीर सिंह श्रीवास कपिस्दा ब सारंगढ़, एवं श्री राघव राम ओझा 6वी वाहिनी छ.स. बल रायगढ़, स्व.श्री सुख साय भगत पिपराही लैलूंगा, स्व. श्री शिव कुमार सिदार तिल्दा, चिखली पुसौर, स्व. श्री तनिक लाल पटेल चुहकीमार छाल धरमजयगढ़, स्व.श्री पंचराम भगत राजपुर लैलूंगा, स्व.श्री राजाराम एक्का कमराई-सोनाजोरी धरमजयगढ़, स्व.श्री गीतराम राठिया सिंघनपुर भूपदेवपुर रायगढ़, जो कि सभी आरक्षक, प्रधान आरक्षक, सहायक प्लाटून कमांडर, प्लाटून कमांडर जैसे पदों पर अपनी अमूल्य सेवायें प्रदान की है, इन वीर शहीदों का स्मरण किया गया। सभी शहीद विभिन्न नक्सली घटनाओं में उनसे लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे।
शहीदों के सम्मान में जिला पंचायत रायगढ़ परिसर में इनके चित्रों का अनावरण भी किया गया तथा शहीदों की बहादुरी एवं गौरव पूर्ण वीरगाथा का वर्णन किया गया जिससे कि आने वाली पीढिय़ों के युवा एवं जनता में उनके प्रति सम्मान व देश के प्रति समर्पण की भावना जागृत की जा सके।