
स्काई एलॉयज़ एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड में सेलो टैंक गिरने से 3 मजदूर की मौत, 2 घायल
घायलों का अस्पताल में उपचार जारी, 2 मजदूर की लाश टैंक के मलबे से निकले गई, 1 दबे मजदूर को निकाला जा रहा
एडिशनल एसपी, भूपदेवपुर, रायगढ़, खरसिया पुलिस भारी दलबल के साथ मौके पर
खरसिया- आज 12 सितम्बर को पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले टेमटेमा स्थित स्काई एलॉयज़ एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड में सेलो टैंक गिरने से 3 मजदूर की मौत तथा 2 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया गया है, वही 1 मजदूर टैंक के मलबे के नीचे अभी भी दबा हुआ है, जिसे निकालने पुलिस का रेस्क्यू अभियान जारी है।
फिलहाल अभी पूरे मलबा निकलने के बाद ही पता चल पायेगा की और कितने मजदूर फंसे हुए हैं।




