घरघोड़ा के जंगल में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी
कंकाल के पास पुलिस को मिला आधार कार्ड
रायगढ़- रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोनपारा के जंगलों में शनिवार को नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव के कोटवार के द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और नरकंकाल को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम कोनपारा में लगे हुए बागधारी डोंगरी में आज उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब स्थानीय लोगों ने वहां नरकंकाल देखा। गांव वालों ने इसकी सूचना गांव के कोटवार को दी। जिसके बाद इस मामले की सूचना घरघोड़ा थाने में दी गई। पेड़ किनारे मिले इस नर कंकाल के पास पुलिस को जांच के दौरान एक आधार कार्ड भी मिला है, जिसमें ऋषिकेश पाण्डेय पिता दयासागर पाण्डेय, बक्सर सिमरी, बिहार का पता अंकित है। पुलिस को इस स्थान में जांच के दौरान पेड़ में एक कपड़ा फंदे के रूप में मिला है। साथ ही घड़ी व चप्पल भी बरामद हुआ है। पुलिस घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।