48 घंटो के भीतर दो घरों में चोरी का मामला सुलझा…
चोरी करने वाले तीन आरोपी सहित सामान खरीददार दो ज्वेलरी संचालक गिरफ्तार…
आरोपी गण से सोने व चांदी के लाखों के ज्वेलरी बरामद…
चौकी सीएसईबी एवं कोतवाली पुलिस की कार्यवाही…
नाम गिरफ्तार आरोपीत
1. मुकेश दास पिता धरम दास महंत उम्र 20 साल निवासी गणेश पंडाल बुधवारी बाजार कोरबा
2. कैलाश दास पिता कमल दास महंत उम्र 19 वर्ष निवासी आरा मशीन चौकी रामपुर जिला कोरबा
3. नागेश्वर दास पिता धरम दास महंत उम्र 24 साल निवासी आरा मशीन चौकी रामपुर जिला कोरबा
4. राहुल सोनी पिता बिरेंद्र सोनी उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती कोरबा
5. धनाजी किशन चेखड़े पिता किशन चेखड़े उम्र 46 साल निवासी शारदा विहार चौकी मानिकपुर जिला कोरबा
जप्त संपत्ति का विवरण:-
सोने का संपत्ति
02 नग कान का टॉप्स, 02 लॉकेट, पिघला हुआ सोने का टुकड़ा जुमला करीब 3 तोला कीमती डेढ़ लाख रुपए
चांदी का संपत्ति
02 कटोरी,01 गिलास, चम्मच, 6 जोड़ी पायल, 28 नग बिछिया,पायल का कटा हुआ टुकड़ा करीब 100 ग्राम कीमती करीब ₹50000
1 नोकिया मोबाइल फोन
दिनांक 08/09/21 को प्रार्थी मोतीलाल देवांगन पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 48 वर्ष निवासी बजरंग चौक बुधवारी बाजार जिला कोरबा द्वारा चौकी सीएसईबी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 07/09/21 को रात्रि 09:30 बजे प्रार्थी अपने घर का दरवाजा बंद कर बालको ड्यूटी करने गया हुआ था अगले दिन सुबह 6:00 बजे घर वापस आकर देखा तो इसके घर का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम एवं एक नोकिया मोबाइल जुमला कीमती 160000 रुपए को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 876/21 धारा 457,380 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार प्रार्थी अजय गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 36 साल निवासी बुधवारी बाजार कोरबा द्वारा भी रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 29/08/21 की दरमियानी रात्रि में प्रार्थी के घर घुसकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चांदी के जेवर एवं नगदी सहित कुल 50000 कीमती सामान की चोरी किया गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर रात कमाल 881/21 धारा 457,380 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया।
बढ़ते चोरी के मामलों को देखते हुए कोरबा कप्तान भोजराम पटेल के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण में चोरी के मामलों में प्रभावी कार्यवाही तथा अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनत सोनवानी एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह को निर्देश प्राप्त हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में घटित हो रहे चोरी के अपराधों में कमी लाने एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष टीम का गठन कर लगातार इस मामले के आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इस दौरान जानकारी मिली थी की बुधवारी बाजार गणेश पंडाल मोहल्ले के रहने वाले लड़के मुकेश दास महंत, नागेश्वर दास एवं कैलाश दास महंत घटनास्थल के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते फिरते दिखे हैं। जिन्हें गठित टीम द्वारा पकड़ कर पूछताछ करने पर प्रार्थी मोतीलाल देवांगन एवं अजय गुप्ता के घर से सोने चांदी के जेवर एवं नकदी रकम की चोरी करना स्वीकार किए साथ ही चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर को इतवारी बाजार कोरबा के सर्राफा व्यवसाई राहुल सोनी एवं धनजी किशन चेकडे के पास बिक्री करना स्वीकार किए।
मामले की विवेचना के दौरान आरोपीतो से प्रकरण की चुराई हुए संपूर्ण मशरुका बरामद किया गया है एवं सभी आरोपी गणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कोरबा में पेश किया गया है।