सख्त होता पुलिसिंग:- 1300 लंबित मामले निपटाने 06 TI पाँच ASI की कप्तान ने लगाई ड्यूटी.. शहर में क्विक एक्शन टीम भी गठित…
अंबिकापुर- शहर कोतवाली में लंबित रिकॉर्ड 1300 मामलों के निकाल के लिए विशेष टीम गठित की गई है। इस विशेष टीम में 06 टीआई और तीन सहायक उप निरीक्षक लगाए गए हैं। इन के अतिरिक्त दो अन्य ASI भी सहयोग के लिए लगाए गए हैं।
कोतवाली में सबसे ज़्यादा लंबित मामले हैं, कप्तान अमित काँबले ने जब रिकॉर्ड जाँच की तो कोतवाली के पेडिंग मामले ज़िले में सर्वाधिक पाए गए, इसके बाद कप्तान कांबले ने विशेष टीम बनाई इसमें 06 टी आई स्तर के अधिकारी हैं जबकि पाँच ASI स्तर के अधिकारी शामिल हैं। इनके सहयोग के लिए दो बेहद तेज तर्रार ASI भी उपलब्ध कराए गए हैं।
इसके साथ संभाग मुख्यालय के बढ़ते स्वरुप को देखते हुए सीएसपी शहर के पर्यवेक्षण में आठ आठ सदस्यीय क्विक रिस्पॉंस टीम नाम से दो टीमें बनाई गई हैं जो शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों में या कि कहीं क़ानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
क्विक रिस्पॉस टीम कंट्रोल रुम से आने वाली सूचना या कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही करेगा।