खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

खरसिया रेक पाइट में संयुक्त कार्यवाही से मचा अफरा-तफरी

खरसिया रेक पाइट में संयुक्त कार्यवाही से मचा अफरा-तफरी

रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर आईपीएल नीम कोटेड यूरिया का पूरा रेक रायगढ जिले के कोऑपरेटिव सेक्टर में भेजा जाना था परंतु आईपीएल के द्वारा 1953 मेट्रिक टन दिया गया शेष 705 मेट्रिक टन को नहीं दिया जा रहा था।

कलेक्टर के निर्देश पर जप्ती की कार्यवाही की गई है खबर लिखे जाने तक डीजी ट्रांसपोर्ट एंड वेयरहाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के गाड़ियों की गिनती की कार्यवाहीवरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षक नृपराज डनसेना,कृषि विकास अधिकारी, सह उर्वरक निरीक्षक जन्मेजय पटेल,
कृषि विकास अधिकारी, सह उर्वरक निरीक्षक पुरुषोत्तम चौधरी,
कृषि विकास अधिकारी,सह उर्वरक निरीक्षक उसतराम पटेल

जांजगीर से टीम

मनीष कुमार मरकाम ,सहायक संचालक कृषि,वरीष्ठ कृषि विकास अधिकारी शक्ति जितेंद्र कुमार साहू
कृषि विकास अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षक, प्रवीण कुमार यादव
कृषि विकास अधिकारी,सह उर्वरक निरीक्षक…

क्या है पूरा मामला

नीम लेपित यूरिया रासायनिक खाद की आपूर्ति के संबंध में कार्यालय जिला विपणन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला कार्यालय रायगढ़ द्वारा जिले के खरसिया रेक पॉइंट पर दिनांक 05/09/ 2021 को नीम लेपित यूरिया खाद 2658 मेट्रिक टन का एक रेक लगने की जानकारी प्राप्त हुई है जिस पर रायगढ़ जिले के संग्रहण केंद्रों में आवंटन के आधार पर की आपूर्ति करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए खाद सही वजन एवं बोरी या कटी फटी ना हो वही इसके अतिरिक्त समितियों में सीधे प्रदान का संयुक्त कार्यक्रम 1234 दशमलव 800 मेट्रिक टन अलग से जारी किया गया है अतिरिक्त व्यय देश जारी करने हेतु मुख्यालय रायपुर को पत्राचार प्रेषित किया।

रायगढ़ 300 सारंगढ़ 300 बरमकेला 300 खरसिया100 धरमजयगढ़ 150 घरघोड़ा 273 उक्त मात्रा रिफाइंड खरसिया पर लगने वाली रेट से निम्नलिखित समितियों पर विपणन संघ खाते से उर्वरक सीधा प्रदान किया जाना था ।

कोकडीतराई,तरकेला, तारापुर,नंदेली, भारतपुर,कोड़तराई,पुसौर,पडिगांव बड़े हल्दी,बड़े भंडार कोड़ातराई,तेतला केशला 331 सहसपुर कोतरी गुडेली दनसरा कनकबीरा बरमकेला लोधिया साल्हेओना लेन्ध्रा दुलोपाली खरसिया चपले बानीपाथर धरमजयगढ़ खडगांव 180 कूड़ेकेला छाल सिसरिगा घरघोड़ा कुडुमकेला को खाद आपूर्ति करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें की पत्राचार मैसर्स इंडिया पोटाश लिमिटेड मैग्नेटो मॉल वीआईपी रोड रायपुर छत्तीसगढ़ व विक्रय प्रतिनिधि मेयर इंडिया पोटाश लिमिटेड रायगढ़ को किया गया था।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!