गजराजों की धमक से थर्रा रहा धरमजयगढ़ अंचल… खरसिया के पतरापाली के खेत में किसान पर भालु ने किया हमला…
हाथियों की झुंड ने प्रेमनगर में धान फसल को पहुंचाया नुकसान
गजराजों की धमक से थर्रा रहा धरमजयगढ़ अंचल…
खेत में किसान पर भालु ने किया हमला…
मौसम की मार से किसान पहले ही जूझ रहा है। ऊपर से हाथियों का आतंक जारी है। वन मण्डल धरमजयगढ़ क्षेत्र के ज्यादातर गांव हाथी से प्रभावित है। जहाँ से आए दिन नुकसान पहुंचाने की खबर आते रहती है। ताजा घटनाक्रम में हाथियों के झुंड द्वारा प्रेमनगर में धान फसल को भारी नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिली है।
बीती रात्रि हाथियों ने कई एकड़ धान फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन परिक्षेत्र धरमजयगढ़ के प्रेमनगर में बीते रात्रि हाथियों की झुंड ने खेत में लगे चार एकड़ धान फसल को रौंद डाला है। खेत मालिक किसान सुकलाल मित्र ने बताया कि 20 से ज्यादा हाथियों का झुंड था। किसान कड़ी मेहनत कर फसल उगाता है।जिसके लिए किसान को शासन व दुकानदारों से कर्ज भी लेना पड़ता है। लेकिन फसल होने से पहले ही हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाने से किसान का आर्थिक हालत खराब हो जाता है। वन विभाग छानबीन कर कई महीनों बीत जाने के बाद मुआवजा देती है। जो किसान के लिए ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत चरितार्थ करता है। मुआवजा पाने के लिए भी किसान को एडिचोटी एक करना पड़ता है।
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*भालू के हमले से घायल हुए कार्तिकेश्वर राठिया*
खरसिया विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पतरापाली में अलसुबह कृषक कार्तिकेश्वर राठिया खेत की ओर गए हुए उसी दौरान जंगली भालू के हमले से कार्तिकेश्वर घायल हो गया अन्य खेतों पर काम कर रहे लोगों भालु को जंगल की ओर खदेड़ा वही वन विभाग के परिक्षेत्र रक्षक रामप्रसाद डनसेना जानकारी लगते ग्रामीण कृषक को बेहतर उपचार के लिए सिविल अस्पताल खरसिया भेजे जाने की कयावत हो रहा था वन अमला से मिली जानकारी के अनुसार उनका उपचार जारी है ।