छत्तीसगढ़रायगढ़सारंगढ

डकैती की बना रहे थे योजना, तभी पहुंच गई पुलिस

आरोपियों से हथियार, स्विफ्ट कार, 04‍ बाइक जप्त

सरसींवा, डभरा, सक्ती, महासमुंद में की थी चोरी

रायगढ़। तालाब किनारे एकांत में बैठकर बड़ी वारदात को अंजाम देने योजना बना रहे लोगों को मुखबिर की सूचना पर सारंगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन युवकों के पास से पुलिस ने हथियार, स्विफ्ट कार व 04‍ बाइक जब्त किया है।

सारंगढ़ क्षेत्र में गत दिनों लक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई चोरी की वारदात को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसपी अभिषेक मीना द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल तथा थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला को पुलिस टीमें बनाकर माल मुल्जिम की शीघ्र पतासाजी करने का निर्देश दिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस टीमें लगातार मुखबिरों से जानकारी लेकर संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है।

इसी दरम्यान 27 अगस्त की शाम’ सारंगढ़ टीआई अमित शुक्ला को सारंगढ़ के ’शासकीय शराब भट्टी रोड पर तालाब किनारे’ एकांत में कुछ संदिग्ध व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने इक्ट्ठा हुए हैं, सूचना मिला। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर थाना प्रभारी पर्याप्त बल के साथ सुरक्षापूर्वक मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर सभी 06 व्यक्ति को हथियारों के समेत धर दबोचा गया, मौके से एक स्वीफ्ट कार सीजी 12 एके 8606 जिसके पीछे मीडिया लिखा है एवं दुपहिया की जप्ती की गई। सभी थानाक्षेत्र के आदतन बदमाश हैं, जिनका चोरी का रिकार्ड है। पूछताछ में जानकारी सही साबित हुई सभी डकैती की तैयारी के साथ इक्ट्टा हुये थे।  

हिरासत में लिये गए आरोपी लोकनाथ उर्फ भोको जाटवर उम्र 22 वर्ष निवासी मंधाईभांठा थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार, राहुल प्रेमी उम्र 19 वर्ष निवासी मंधाईभांठा थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार, अंकुश बरेठ उम्र 26 वर्ष निवासी अंडोला थाना कोसीर ,सागर उर्फ टिंगालू भारती उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दहिदा थाना कोसीर, प्रदीप कुमार भारद्वाज उर्फ खांडू उम्र 32 वर्ष निवासी दहिदा थाना कोसीर, विधि उल्लंघनकारी बालक पूछताछ में बताया कि पांचो मिलकर ’आरोपी अंकुश बरेठ के स्विफ्ट कार का इस्तेमाल’ कर कई जगह चोरी करने जाते थे। चोरी में मिली संपत्ति रकम को आपस में बांट लेते थे, कुछ दिनों पहले सभी मिलकर सुशील किराना स्टोर सरसीवा में 70-80 हजार रूपये की चोरी एवं डबरा एवं शक्ति क्षेत्र में चार मोटरसाइकिल सिंघोड़ा(महासमुंद) के जनरल स्टोर में चोरी किए थे, रुपएध्सामान को आपस में बांटे, रूपये को खर्च कर लेना बताएं। आदतन चोर ज्यादा रुपए कमाने के लालच में सारंगढ़ क्षेत्र में बड़े ज्वेलरी दुकान या बैंक में डकैती की प्लानिंग के साथ इकट्ठा हुए थे। आरोपियों के कब्जे से ’एक स्विफ्ट कार, 4 मोटरसाइकिल पूर्व में चोरी कर रखे हुए एवं घटना में उपयोग किये है तथा उनके पास रखे लोहे का तलवार, कत्ता, बिंधना, राड, रुनकली खिलौना पिस्तौल को जप्त’ किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में  धारा 399,402 , 25 आर्म्स एक्ट’ का अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में थाना सारंगढ़ प्रभारी अमित शुक्ला, प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, भुवनेश्वर पंडा, धनेश्वर उरांव, अर्जुन पटेल, आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर, कृष्णा महंत, विमल जांगड़े, कन्हैया खुंटे, संतोष मिरी, जयराम साहू, पुष्पेन्द्र जाटवर, प्रशांत पंडा, प्रदीप तिवारी, कृष्णा डनसेना का सराहनीय योगदान रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!