
नहरपाली फाटक के आस-पास महिला की ट्रेन से टकराकर हुई मौत
रायगढ़- भूपदेवपुर थाना से मिली जानकारी अनुसार आज 1 महिला की नहरपाली फाटक के पास लाश मिली है।
उद्योग घराने में कार्य करने के लिए नहरपाली में रह रही थी मूल निवासी जांजगीर-चांपा जिले के कांसा क्षेत्र के रहने वाली महिला बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर,शव का मौका पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु हास्पिटल भेजा गया हैं।
प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत होता है कि महिला की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई है। मृत्यु का वास्तविक कारण डॉक्टर के शव परीक्षण रिपोर्ट आने, विभिन्न बिंदुओं की उस्ताद भूपदेवपुर पुलिस के द्वारा किए जाने के पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगा की किन परिस्थितियों में और किन कारणों से मृत्यु हुआ




