- मौहापाली के चोरी के तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी खरसिया को मिली सफलता…
- आरोपियों से दो मोबाइल, एक कम्प्युटर CPU व तीन मोटर सायकलें बरामद…
मौहापाली हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में दिनांक 03-04/08/2021 के दरम्यानी रात सूने मकान में नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले 06 आरोपियों में से एक आरोपी कृष्ण कुमार सोनवानी को घटना की सूचना के चंद घंटो बाद गिरफ्तार किया गया जिसके दूसरे ही दिन आरोपी नीलेश डेंजारे को भी गिरफ्तार कर चौकी खरसिया पुलिस रिमांड पर भेजा गया था । फरार चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को बीते रात जामझोर खेत के पास बने बोर हाउस से हिरासत में लेकर चौकी लाया गया है, जिनसे चोरी की मशरूका, बाइक आदि की जप्ती कर आरोपियों को आज रिमांड पर भेजा गया है ।
पुलिस अधीरक्षक रायगढ़ तथा एसडीओपी खरसिया के निर्देशन पर चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम लगातार फरार आरोपियों की पतासाजी के लिये उनके लुकने-छिपने के हर ठिकानों पर छापेमारी कर दबाव बनाया जा रहा था जिससे आरोपीगण प्रदेश छोड़कर महाराष्ट्र फरार होने की फिराक में थे और पिछले दो दिनों से जंगल व सुनसान इलाकों में भटक रहे थे, जिनके दिनांक 06/08/2021 को जामझोर खेत के पास सुनसान में बने बोर हाऊस में छिपे होने की सूचना चौकी प्रभारी खरसिया को मिली । आरोपियों की घेराबंदी के लिये देर रात का समय सुनिश्चित कर चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ सादी वर्दी में बोर हाऊस में दबिश दिया गया । जहां देवानंद उर्फ लाला राजपुत, अर्जुन राजपुत और योगेश जाधव नशा करते हुये मिले । पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर चौकी लाया गया । आरोपीगण दिनांक 03-04/08/2021 के दरम्यानी रात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मौहापाली के एक मकान में अपने साथी, नीलेश डेंजारे, बसंत और कृष्ण कुमार सोनवानी के साथ गैस सिलेंडर, कंप्यूटर, सेटअप बॉक्स, वाईफाई, मोबाइल की चोरी करना स्वीकार किये । आरोपीगण से दो मोबाइल, एक कम्प्युटर CPU तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ चोरी की दो बिना नम्बर मोटर सायकलें बरामद किया गया है, जिस पर पृथक इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC की कार्रवाई से की जा रही है ।
चौकी खरसिया पुलिस मौहापाली के सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 06 आरोपियों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई पूरी सम्पत्ति की बरामदगी के साथ घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सहित आरोपियों से दो चोरी की मोटर सायकलें बरामद किया गया है, फरार आरोपी बसतं निवासी ग्राम मौहापाली की पतासाजी के लिये खरसिया पुलिस की छापेमारी जारी है । गिरफ्तार आरोपियों को घटना के संबंध में दर्ज अपराध क्रमांक 472/2021 धारा 457, 380,34 भादवि में आज रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम चौकी के आरक्षक सोहन यादव, किर्ती सिदार, साविल चन्द्रा की अहम भूमिका रही है ।
गिरफ्तार आरोपियों से बरामद मशरूका-
आरोपी – 01.देवानंद उर्फ लाला राजपुत पिता अशोक सिंह राजपूत 32 साल मौहापाली से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 13 यूएच 7029 होण्डा साईन एवं चोरी किया हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए 5 एन्डायड मोबाईल कीमती करीब 12,000 रूपये ।
02. अर्जुन राजपुत पिता धर्म सिंह राजपूत 25 साल अटल आवास खरसिया से एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल एवं एक चोरी की बिना नंबर मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर ।
03. योगेश जाधव पिता संजय जाधव 26 साल मजारगांव जिला बीड (महाराष्ट्र) हाल मुकाम तेलीकोट खरसिया से चोरी किया हुआ HCL कंपनी का कम्प्यूटर CPU एवं एक बिना नम्बर मोटर सायकल प्लेटिना ।