
प्रभारी मंत्री उमेश पटेल का कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत

घोटिया- उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री व प्रभारी मंत्री उमेश पटेल के जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के बलौदाबाजार प्रथम आगमन पर छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुन्तला साहू की अगुवाई में

एवं छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी,पलारी,लवन तथा कसडोल के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का गर्मजोशी के साथ खरतोरा नाका एवं पलारी में भव्य स्वागत किया । सभी कांग्रेसजनों तथा स्थानीय लोगों ने मंत्री पटेल को प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर अध्य्क्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण भाटापारा अमर मंडावी, उपाध्य्क्ष सुंदर साहू ,महामंत्री नर्सिंग नेताम ,युवराज साहू, सरपंच रामपुर द्वारिका यादव, राजू साहू ,कोमल साहू ,लल्ला वर्मा ,हेमंत ध्रुव ,जनपद अमर नाथ जगत, सचिव कौशल साहू ,उपाध्यक्ष शनि घोसले, उदय साहू, विजय निषाद ,रमाशंकर पटेल ,जनपद प्रतिनिधि मालिक राम पटेल, गोलू गुप्ता ,जनपद प्रतिनिधि भादो वर्मा, संतोष ध्रुव ,जनपद प्रतिनिधि परमेशवर वर्मा ,जनपद प्रतिनिधि मनहरण वर्मा, गोपाल साहू ,नीलकंठ ध्रुव ,विजय साहू ,लक्ष्मी चरण, विनोद देवांगन, महामंत्री प्रमोद रजक, सचिव तेजराम जांगड़े, बलभद्र वर्मा, मीडिया प्रभारी पूनम ठाकुर, महामंत्री मयंक वर्मा ,रोहित साहू , उपस्थित रहे।

स्वागत से अभिभूत हुए प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा जिस गर्मजोशी से उनका स्वागत किया जा रहा है उसके लिए सभी का दिल से आभारी है व बलौदाबाजार जिले के प्रभारी होने के नाते क्षेत्र का विकास और कार्यकर्ताओं का हमेशा ख्याल रखेंगे।

उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार गरीब और किसानों की सरकार है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं को सही दिशा में पूरा कराने जिले के प्रभारी मंत्री का दायित्व सौंपा गया है

और इस जिम्मेदारी को आप सब के सहयोग से पूरी निष्ठा से पूरा किया जाएगा




