कोरबाछत्तीसगढ़

बालको के सटोरियों पर कार्यवाही

कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के सख्त दिशानिर्देश पर जिले में सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए लगाई जा रही अंकुश…


सटोरियों पर बालको कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही


1,10,460/- (एक लाख,दस हजार, चार सौ, साठ रुपए) नगदी और सट्टा पट्टी, एवं 08 मोबाइल से जुवाड़ियों से किया गया जप्ती
सभी सटोरिये बालको क्षेत्र के आदतन किश्म के सटोरिये है पूर्व में भी जुए खेलने के रहे है आदतन आरोपी
सटोरियों के मुख्य सरगना पवन यादव सहित सट्टा के सामाजिक अपराध में लिप्त सभी 08 सटोरिये के विरुद्ध की गई 04 (क) जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तारी की कार्यवाही
विवरण:-

कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सर द्वारा लगातार थाना चौकी क्षेत्र में जुवा, सट्टा, कबाड़, कोयला ,डीजल और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है वही समाज मे व्याप्त सामाजिक अपराध पर भी विधि सम्मत वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।


पुलिस कप्तान के उक्त हिदायत पर सभी प्रभारियों और स्टाफ द्वारा लगातार मुखबिर लगाकर सभी थाना चौकी और पुलिस सहायता केंद्र के क्षेत्रान्तर्गत मिशन मोड में सघन कार्यवाही की जा रही है और प्रत्येक अवैध कारोबार में लिप्त होकर लड़ाई-झगड़ा, धमकी, दहशत गर्दी, रंगदारी जैसे अवैध कृत्य से लोगों में भय और आतंक का माहौल निर्मित करते है उनके आपराधिक प्रवृति पर अंकुश लगाने बुनियादी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजने का काम किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि आदतन, शातिर, सटोरियों के सरगना “पवन कुमार यादव” अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बालको क्षेत्र में सट्टा का अंक लिखकर रुपये पैसे के माध्यम से हार जीत का दाँव लगाकर बड़े स्तर पर जुआ का खेल खेला रहे है।

उक्त सूचना से तत्काल ही पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया जिस पर उनके द्वारा टीम गठित करके तत्काल नव पदोन्नत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में दबिश देकर के सटोरियों को शीघ्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त टीम द्वारा टी. आई. बालको राकेश मिश्रा,एस आई कृष्णा साहू,थाने टीम के सदस्य के साथ विशेष सतर्कता और तत्परता से बड़े ही सूझबूझ के साथ आरोपियों की धड़पकड़ हेतु दबिश देकर घेरा बंदी करने रणनीति बनाई गई। चूंकि मुख्य खाईवाल (सट्टा खेलाने वाला) आदतन सटोरिया है और सटोरियों के सरगना के रुप मे भोले भाले युवकों को भी जुआ और सट्टा का लत लगाकर उन्हें सामाजिक अपराध के अंधकार मय जीवन की ओर धकेलने का काम करता है।
मुख्य खाईवाल “पवन कुमार यादव” कई जगह पर गिरोह के रूप में सट्टा चलाने की पूर्व आरोपी भी रहा है अतः सट्टा पट्टी के माध्यम से रुपये पैसे का दाँव लगाकर सट्टा खेल रहे 08 आरोपियों को पुलिस सूझबूझ और कुशल रणनीति से धर दबोचा गया। कुछ लोग भागने का प्रयास जरूर किये परंतु पुलिस की रणिनीति से नाकाम रहे।

सट्टा के सभी आरोपियों से रुपये पैसे का दाँव लगाने वाले कुल नगदी रकम, 1,10,460/- रुपये, सट्टा पट्टी एवं 08 मोबाइल को जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस में लिया गया।

उपरोक्त सूचना पर टीम बनाकर दबिश देकर पकड़े गए आरोपी:-
01 मुख्य खाईवाल पवन कुमार यादव पिता रामकुमार यादव 40 वर्ष परसा भाठा बालको

उसके साथी दरान

02- भूषण महंत पिता सुकृत दास महंत 47 वर्ष

03-दौलत ठाकुर पिता संकर सिंह ठाकुर 42 वर्ष

04-रामक्जमार साहू पिता बाबूलाल साहू 48 वर्ष

05-संतोष कुमार मनवार पिता तेरस राम 40 वर्ष

06-पुरषोत्तम साहू पिता राधेश्याम साहू 35 वर्ष

07-राजेश्वर यादव नेहरू पिता लाल यादव 35 वर्ष

08- दद्दू दास पिता रतन दास 27 वर्ष

उक्त सभी सटोरिये निवासी बालको

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!