टेंट का सामान हुआ चोरी, आरोपी कैद हुए CCTV कैमरे में
टेंट संचालक ने चोरो के खिलाफ़ चक्रधर नगर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट
उक्त संबंध में आज 13 जुलाई को चक्रधर नगर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिकायत कर्ता गोपाल चौधरी ने बताया की, वह कशेरपारा का निवासी है। घर के सामने ही वह उसका टेंट का सामान रखता है। दिनांक 10.07.2021 को रात्रि में उसने देखा की पर घर के सामने से कुछ टेन्ट के सामान चोरी हो गये है, तब उसने पड़ोस के सी.सी टी.वी. कैमरा को चेक किया। जिसमे देखा तो विजयपुर निवासी आफताब हुसैन, लक्की ठाकुर तथा सूर्या पाण्डेय सफेद रंग की एक्टिवा गाड़ी में टेंट सामान कुर्सी को ले जाते हुए दिख रहे थे ।
जिस आधार पर उक्त तीनो के खिलाफ प्रार्थी गोपाल चौधरी ने चक्रधरनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जहां तीनो के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर, विवेचना में लिया गया है।



