ख़बरें जरा हटकरविविध खबरें

रेलवे ने शुरू की कई और स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए इसमें कहीं आपका भी रूट तो नहीं

News24

नई दिल्ली:-रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना की कम होती दूसरी लहर के बीच रेलवे ने रेलयात्रियों की सुविधाओं के कुछ और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। लॉकडाउन खत्म होने के चलते जन जीवन तेजी से सामान्य होने की तरफ बढ़ रहा है। लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी है। लिहाजा ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। लिहाजा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन निरस्त की गई ट्रेनों को फिर से चलाने की लगातार घोषणा कर रही है। इन लंब दूरी की ट्रेनों में रेलवे ने आरक्षण की सुविधा भी शुरू कर दी है।

इतना ही यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए पिछले दिनों रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों को वापस पटरी पर लाने की घोषणा कर चुका है। इसके साथ ही रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों के फेरों को भी बढ़ाया है। साथ ही रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है।

इसी कड़ी में ट्रेन संख्या 06317 कन्याकुमारी-कटरा साप्ताहिक स्पेशल 9 जुलाई से चल रही है। जबकि ट्रेन संख्या 02687 मदुरई-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक स्पेशल 11 जुलाई से चलने लगी है। जबकि ट्रेन संख्या 02688 चंडीगढ़-मदुरई द्विसाप्ताहिक स्पेशल 16 जुलाई से चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 06318 कटरा-कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल 12 जुलाई से शुरू हो चुकी है।

नई स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या 05733: कटिहार-अमृतसर दैनिक स्पेशल 26 जुलाई से चलेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05734: अमृतसर-कटिहार दैनिक स्पेशल 29 जुलाई से चलेगी।

ट्रेन संख्या 05715: किशनगंज-अजमेर सप्ताह में 3 दिन चलेगी, यह ट्रेन 23 जुलाई से चलेगी।

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 5716: अजमेर-किशनगंज सप्ताह में 3 दिन 26 जुलाई से चलेगी।

ट्रेन संख्या 03435: मालदा टाउन-आंनद विहार साप्ताहिक समर स्पेशल 27 सितंबर तक चलेगी

ट्रेन संख्या 03436: आंनद विहार-मालदा टाउन साप्ताहिक समर स्पेशल को 28 सितंबर तक चलेगी।

ट्रेन संख्या 06171: एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल 17 जुलाई से हर शनिवार को एर्नाकुलम से शाम 7 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 6.45 बजे भोपाल और शाम 5.50 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 06172: हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम वीकली स्पेशल 20 जुलाई 20 जुलाई से हर मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5.10 बजे चलकर तीसरे दिन, रात में 3.10 में एर्नाकुलम पहुंचेगी।

Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!