अमेरी गोठान चारागाह भूमि में पशुओं के लिये उगाया जा रहा है नेपियर रूट एवं सोरघम घास
रायगढ़- छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकाक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत जिला रायगढ़ के विकासखण्ड बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेरी के गोठान के चारागाह में मवेशियों के हरा चारा की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत अमेरी एवं गोठान समिति तथा शारदा स्व-सहायता समूह के सदस्य तथा जागरूक ग्रामीणों के सहयोग से चारागाह भूमि पर 20 डिसमिल पर नेपियर रूट व 25 डिसमिल में सोरघम घास लगाया गया है, जो जल्द तैयार होने की संभावना है। इस घास के उत्पादन से मवेशियों को पौष्टिक चारा प्राप्त होगा और वे स्वस्थ रहेंगें। उत्तम घास की व्यवस्था होगी जिससे रोका-छेका कार्यक्रम भी सफल होगा। जिससे शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी।
ग्राम पंचायत अमेरी गोठान के उक्त कार्य को सफल बनाने में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नंद कुमार चौबे, जनपद पंचायत बरमकेला मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलाराम पटेल, तहसीलदार अनुज पटेल, नायब तहसीलदार श्रीमती प्रेमा किस्पोट्टा, गोठान नोडल अधिकारी (आरएईओ) पी.आर.राज. एवं अन्य अधिकारियों का मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग रहा।