जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, महापौर श्रीमती जानकी काटजू हुई शामिल
‘छोटा परिवार एवं सुखी परिवार’ विषय पर चित्रकारी एवं श्लोगन प्रतियोगिता के
चयनित प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस के अवसर पर आज हेल्थ वेलनेस सेंटर रामभाठा रायगढ़ में जिला स्तरीय जनसंख्या पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती जानकी काटजू रही।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.टोप्पो, मीडिया अधिकारी उमा महत, डॉ.काकोली पटनायक, आर.एम. एन.सी.एच.ए.डॉ.राजेश मिश्रा, प्रभारी डीपी एम.डॉ.योगेश पटेल, सीपीएम श्री राकेश वर्मा, अर्बन के समस्त स्टाफ नर्स, कार्यकर्ता सुपरवाइजर उपस्थित थे।
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 24 जुलाई तक मनाया जायेगा। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से छोटा परिवार एवं सुखी परिवार विषय पर व्हाट्सप्प ऑनलाइन नम्बर के माध्यम से कोविड -19 के प्रभाव से सुरक्षित रखते हुए घर में रहते हुए इच्छुक व्यक्तियों के लिये श्लोगन और चित्रकारी प्रतियोगिता का विशेष आयोजन किया गया। जिसमें पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम-श्री अभिषेक मिश्रा, द्वितीय-ऐनी, तृतीय-उज्जवला महत तथा श्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम-राशि महंत, द्वितीय-हिमांशु लकड़ा तथा तृतीय- नियति गुप्ता रही। महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया।
ज्ञात है कि जिले में जनसंख्या पखवाड़ा का आयोजन दो चरणों में किया गया। जिसके तहत प्रथम चरण:-(जनसंख्या दम्पत्ति संपर्क पखवाड़ा ) 27 जून से शुरू हुआ है जो 10 जुलाई 2021 तक चला। जिसके अंतर्गत परिवार नियोजन के अस्थायी विधि जन्म में अंतर रखने का महत्व के बारें में दम्पतियों को जागरूक किया गया। इसी तरह द्वितीय चरण:-(जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा)11 से 24 जुलाई 2021 तक चलेगा। जिसके अंतर्गत परिवार नियोजन सेवा प्रावधानों पर केंद्रित है। जो कि कोविड-19 संबंधित समस्त सावधानियों एवं सलाह को पालन करते हुए किया जा रहा है।