
भाभी का नाम लेकर दिया गाली तो देवर को आया गुस्सा
गुस्से में डंडे से मारकर फोड़ दिया सर
जिला के ग्राम रेगड़ा की घटना
इस संबंध में आज 4 जुलाई को चक्रधरनगर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता जोगीलाल अगरिया, निवासी ग्राम बडे रेगडा में रहता है। दिनांक 02.07.21 की रात्रि लगभग 08.00 बजे वह अपने भाभी के घर रात्रि भोजन के लिए गया था तो गांव के ही नान्ही जेठूराम अगरिया उसका भांजा दामाद ने कहा की तुम बीच बस्ती मे मेरी भाभी का नाम लेकर गाली गुप्तार कर रहे थे, इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू तू मैं मैं बढ़ने लगी और भांजा दामाद ने अश्लील गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मे रखे डंडा से जोगीलाल के सिर में मार दिया। जिससे सिर फटकर खून बहने लगा व नान्ही बेहोश हो गया।
कुछ देर बाद होश आया तो मारपीट करने वाला चला गया था।
रिपोर्ट जोगीलाल अगरिया ने चक्रधरनगर रायगढ़ थाना में की है, जहां मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।



