समूह की महिलायें स्वरोजगार से जुड़कर हो रही आर्थिक रूप से सशक्त
रायगढ़- ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही है। शासन के आदेशानुसार स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका हेतु चक्रीयनिधि 15000 रूपये तथा सामुदायिक निवेश निधि 60000 रूपये के रूप में आबंटित किया जाता है। जिससे स्व-सहायता समूह विभिन्न गतिविधि जैसे-बांस ट्री गार्ड, आम खेती, अगरबत्ती निर्माण, साबुन निर्माण, मशरूम उत्पादन, सिलाई-कढ़ाई आदि कार्य कर आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं।
ज्ञात हो कि शासन द्वारा संचालित इस योजना में कोरोना काल की विकट परिस्थिति में भी पूरे राज्य में रायगढ़ जिले के द्वारा अग्रणी रूप से इस वित्तीय वर्ष में भी उक्त राशि स्व-सहायता समूहों को मुहैय्या कराया जा रहा है ताकि महिलाएं नियमित तौर पर आय अर्जित कर सके। बिहान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं को स्व-सहायता समूह के रूप में गठित कर एवं उन्हें प्रेरित कर स्व-रोजगार से जोड़े जाने की अति महत्वाकांक्षी योजना है।