पंचायत सचिव कैलाश दासे निलंबित
रायगढ़-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने जनपद पंचायत घरघोड़ा ग्राम पंचायत बगचबा के पंचायत सचिव कैलाश दासे को ग्राम पंचायत में 16 पंजी संधारित नहीं करने, महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा, गौठान, ग्राम पंचायत लेखा नियम का पालन नहीं करने, मुख्यालय में नहीं रहने तथा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत तमनार निर्धारित किया जाता है।
संघ में हो रही चर्चा आखिर कब तक यूँ चलता रहेगा निलंबन का खेल
जिले में सचिवो के मध्य चर्चा का बिषय बना हुआ हैं पंचायत सचिवो को कोरोना काल में सबसे अधिक निलंबन हुए है ,जरा सा अधिकारी की बात नहीं माने और कर दिए निलंबन…सचिवो प्रताड़ित करने की हद पार कर रहे हैं अधिकारी मौन दर्शक बने हुए जिम्मेदार … एक अजीबो-गरीब घटनाक्रम पिछले दिनों चर्चा का बिषय बना हुआ चार से पांच महीने कोरोना काल के वेतन का भुगतान न कर सचिव को प्रताड़ित करते रहे इतने में जी नही भर तो विकास खण्ड से स्थांतरण भी करा दिए साहब की पहुंच ऊपर तक जो है बात इतने में भी नहीं रुका आदिवासी क्षेत्र के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धरमजयगढ़ के सचिव को नियम कानून को ताक में रख जारी कर दिए कारण बताओ नोटिस …?
आखिर निलंबन और बहाली का खेल यूँ कब तक चलता रहेगा, सचिवो की अनदेखी करना कहीं भारी न पड़ जाए