
श्रीमती ऐश्वर्य शुक्ला को श्रद्धांजलि
रायगढ़-जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला की माताजी श्रीमती ऐश्वर्य शुक्ला का देहावसान विगत 16 जून 2021 को हृदय गति रूक जाने से हो गया ,पारंपरिक रीति से जिनकी तेरहवीं 28जून को रायगढ़ में होगी ।इन दुखद क्षणों में परिजनों सहित जिले के प्रबुद्ध वर्ग भी शोक संतप्त है तथा उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्रीमती ऐश्वर्य शुक्ला रायगढ़ जिला न्यायालय में वर्तमान में कुशाग्र बुद्धि के अधिवक्ता एम .एल .शुक्ला की धर्मपत्नी थीं और जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला तथा विधान सभा रायपुर के सत्कार अधिकारी नीरेन्द्र शुक्ला की माताजी थीं।श्रीमती शुक्ला की जन -सेवा भावना एवं मानवीय दृष्टिकोण को क्षेत्र का जनमानस हमेशा याद रखेगा। उनके आदर्शपरक एवं ममतामयी व्यक्तित्व से लोगों को प्रेरणा मिलती रही है ।उन्होंने अपने दोनों बेटों को सुशिक्षित एवं सुयोग्य बनाने की दिशा में प्रारंभ से ही प्रयास किया था जिसके परिणाम स्वरूप दोनों अधिकारी के रूप में प्रदेश सरकार के अहम प्रशासनिक उत्तरदायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं।
श्रीमती शुक्ला का जन्म जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत स्थित ग्राम अड़भार में 12 अगस्त सन 1947 को प्रसिद्ध चौबे परिवार में हुआ था तथा शिक्षा -दीक्षा के उपरांत उनका विवाह रायगढ़ जिले के सारंगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम उलखर निवासी रामजी लाल शुक्ला के जेष्ठ पुत्र मोहनलाल शुक्ला पूर्व प्रांत अध्यक्ष कृषि विस्तार अधिकारी संघ मध्य प्रदेश के साथ 12 मई सन 1965 में हुआ था ।
शोक के इन मार्मिक क्षणों में डॉक्टर अंजनी कुमार तिवारी प्राचार्य किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ तथा उनके परिवार को निकट से जानने एवं उनके सहज सरल व्यक्तित्व से हमेशा आत्मीय रूप से जुड़े रमेश उपाध्याय ,विनय चौबे ,विकास चौबे आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहन संवेदना प्रकट की है ।




