छत्तीसगढ़ में बच्चों को भी लगेगा टीका, कोरोना की तीसरी लहर से पहले, भूपेश सरकार बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दे रही…
रायपुर। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने किस कदर आतंक मचाया है, उसका नतीजा सबके सामने आ चुका है। वहीं देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस वक्त ब्लैक फंगस कहर बरपा रहा है। इस बीच बार-बार तीसरी लहर को लेकर आगाह किया जा रहा है। ना केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरा देश इसकी चपेट में होगा। लेकिन डब्लूएचओ की मानें तो यदि सुरक्षा के इंतजाम पहले से किए गए, तो तीसरी लहर से नुकसान की संभावनाओं को कम किया जा सकता है।
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चचाओं का बाजार गर्म है कि इससे बच्चों को ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। देश और दुनिया के विशेषज्ञों की राय है कि बीते दो लहरों का प्रभाव बच्चों को प्रभावित नहीं किया है, लेकिन इस बार बच्चों को ही संभालने की आवश्यकता है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच आज से प्रदेश के बच्चों के लिए जीवनकरक्ष योजना की शुरुवात होने वाली है।
बता दें कि मंगलवार से प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों समेत प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में बच्चों को निमोनीया समेत 13 जानलेवा इंफेक्शन से बचाने वाली दवा PCV यानी न्यूमोकोकल की तीनों डोज का टीका निरूशुल्क लगाया जाएगा।
डाक्टरों का कहना है की यह टीका न सिर्फ निमोनिया समेत 13 टीकों के अलावा कोरोना से बचाव करने में मददगार साबित होगा। अब तक सरकारी केंद्र में यह टीका नहीं लगाया जाता था और मां-बाप को यह टीका Private Hospital में लगवाना पड़ता था।