छत्तीसगढ़जशपुरविविध खबरें
हाथी ने महिला और किसान की ले ली जान…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथियों का आतंक जारी है। तपकरा वन परिक्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने दो लोगों की पटक कर जान ले ली। महिला और किसान की मौत से गांव में जबरदस्त दहशत है। मामले की सूचना पर वन कर्मी गांव जमुना पहुंचे है।
मिली जानकारी के अनुसार तपकरा वन परिक्षेत्र के जमुना में घुसे एक हाथी ने महिला और किसान की जान ले ली। महिला जंगल में मशरूम बीनने के लिए गई थी, जबकि किसान खेत में बुआई के लिए जा रहा था इस बीच किसान का सामना हाथी से हो गया।
किसान की हत्या करने के बाद हाथी ने महिला की भी जान ले ली। हत्या के बाद हाथी शव के पास बैठ रहा है। इधर दो लोगों की मौत से गांव में दहशत है। वन कर्मचारियों ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।




