खरसिया थाना क्षेत्र के 6 गांवों में अवैध कच्ची महुआ शराब पर हुई कार्यवाही

खरसिया थाना क्षेत्र के 6 गांवों में अवैध कच्ची महुआ शराब पर हुई कार्यवाही

मिली जानकारी अनुसार दिनांक 2 जून को देर शाम मुखबिर सूचना पर खरसिया थाना क्षेत्र के 6 गांवों में अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही की गई है। जिसमे पहले चूनीदास बैरागी, निवासी चपले को प्लास्टिक जरिकेन में 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया।
वही दूसरा बुधराम उरांव, निवासी – इंदिरा आवास बरगढ को अवैध शराब का बिक्री करते रंगे हाथो पकडा गया। जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक की बोतल, जिसमें एक बोतल 2 लीटर भरी हुई, दूसरे एक बोतल में करीब 1 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई जब्त किया गया।
वही तीसरा समारू निषाद, निवासी – बसनाझर अवैध शराब का बिक्री करते रंगे हाथो पकडा गया। जिसके कब्जे से 3 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया।
वही चौथा चमार सिंह राठिया, निवासी खडगांव से प्लास्टिक जरकिन में भरी हुई 3 लीटर अवैध हाथ भठठी से बनी कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया।
वही पांचवा हरिश चन्द देवांगन, निवासी वार्ड न. 13 सदर स्कुल के बगल, थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा को खरसिया के ग्राम सरवानी खर्रानारा से अवैध शराब लेकर पैदल नहर पार से पलगडा होते हुए सक्ती तरफ जाते हुए पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया।
वही छठवां ग्राम अंजोरीपाली निवासी शंकर निषाद को अपने घर में महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्ठी का कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है।
सभी पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर, अपराध जमानतीय होने के कारण मुचलका पर छोड़ा गया है, बाद में थाना वापस आकर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।




