राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों के लिये साक्षात्कार 10 व 11 जून को

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों के लिये साक्षात्कार 10 व 11 जून को

रायगढ़- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गत दिवस 15 विभिन्न संविदा पदों के लिये आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों में से 8 प्रकार के पदों हेतु लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा तथा साक्षात्कार उपरांत शेष पदों हेतु नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है। जिसमें 4 प्रकार के पदों जिसमें आयुष चिकित्सा अधिकारी, नर्सिग आफिसर-एनएचएम-एनयूएचएमध्स्टॉफ नर्स-एनआरसी का संशोधित सूची जारी किये जाने एवं एक प्रकार के पद सचि.सहा.एनएचएम हेतु दावा आपत्ति निराकरण उपरांत नियमानुसार पात्र अभ्यर्थियों को संलग्न सूची अनुसार लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा व साक्षात्कार हेतु तिथि, समय एवं स्थल में उपस्थित होने हेतु कहा गया है।
नर्सिंग आफिसर (एनएचएम), स्टाफ नर्स (एनआरसी), नर्सिंग आफिसर (एनयूएचएम) तथा मेडिकल आफिसर (एमओ आयुष)फिमेल (आरबीएसके) पद हेतु 10 जून 2021 को प्रातरू10 बजे से नगर निगम ऑडिटोरियम परिसर, पंजरी प्लांट रायगढ़ में कौशल परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसी तरह सचि.सहा.एनएचएम पद हेतु 11 जून 2021 को प्रातः 10 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित की गई है।




