कलेक्टर और एसपी पहुंचे नक्सल क्षेत्र ग्राम कुल्हड़ीघाट।
आमजन को कोविड टीका लगाने के लिए किए प्रेरित।
कैंप लगाकर लोगों का कीट के माध्यम से कोरोना जांच भी किए।
ग्रामवासियों ने बड़ चढ़ कर लगाए कोरोन वैक्सीन।
छोटे बच्चों से मिले कोरोना महामारी से संबंधित सवाल पूछे।
गरियाबंद । जिले को सत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए गरियाबंद पुलिस एवं प्रशासन पुर जोर प्रयासरत है। आज कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं पुलिस कप्तान भोजराम पटेल नक्सल क्षेत्र ग्राम कुल्हड़ीघाट पहुंचे, ग्रामीणों से कोरोना टीकाकरण को लेकर जो भ्रम है, उसे दूर किए। आगे बताए वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, तथा मानवजाति के संरक्षण के लिए इस आपदा की घड़ी में टीकाकरण बेहद ज़रूरी है, ग्राम के युवा वर्ग एवं बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए और वैक्सीन का पहला टीका सभी ने लवाए। गांव में कोरोना कीट के माध्यम से जांच भी किए।
जिला कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सरकार के नीतियों के बारे में बताए एवं लोगो के मांगो को पूर्ण करने के लिए आश्वासन दिए। पुलिस कप्तान श्री पटेल ने जनता एवं पुलिस के मध्य मधुर संबंध स्थापित बना रहे हर वो कार्य करेंगे, आगे श्री पटेल ने ग्राम वासियों से कहा की आप आगे आए और अपना परेशानी बताए हम हर संभव प्रयास करेंगे। गांव के बच्चों से भी मिले तथा कोरोना महामारी के संबंध में जानकारी दिए एवं सवाल भी पूछे। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, मैनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंग श्याम, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, गांव के सरपंच, पंच एवं अन्य उपस्थित थे।