झीरम घाटी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
झीरम घाटी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
शहीदों की स्मृति में जरुरतमंदों को भोजन वितरण किया…
रायगढ़ । ठीक आठ साल पहले वो काला दिन 25 मई 2013, जिसने छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक वीभत्स की गाथा लिख दी। जिससे पूरा छत्तीसगढ़ और पूरा देश व्यथित हो गया। कारण भी इतना भयानक था कि सभी के आँखों से रोके ना रुकने वाला आँसू बहने लगा था। सभी तरफ चर्चा इस वीभत्स घटना की हो रही थी।
इस दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे काली सुबह कहे तो अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का काफिला परिवर्तन यात्रा पर बस्तर क्षेत्र से गुजर रहा था। और इस यात्रा में छत्तीसगढ़ के सभी शीर्ष नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि नक्सली लोग ताक लगाए बैठे हुए होंगे। नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और बंधक बनाकर नाम पूछ पूछकर शीर्ष नेताओं को मौत के घाट उतारते चले गए।नेताओं के साथ साथ उनके सुरक्षा कर्मियों को भी नहीं छोड़ा नक्सलियों ने। जिसमें तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस नन्दकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल, सहित 27 लोगों की जान चली गई।
इसी की याद में कांग्रेसियों के द्वारा अपने शीर्ष नेताओं की याद में 25 मई के दिन सभी कांग्रेसी शहादत दिवस के रूप में मनाते हैं। आज शहीद नंद कुमार पटेल और शहीद दिनेश पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करने उनके समाधि स्थल पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ततपश्चात नगर निगम स्थित कार्यालय में मेयर इन काउंसिल के सदस्य संजय देवांगन पार्षद के कक्ष में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तदोपरांत झीरम के नरसंहार में दिवंगत हुये शहीदों की स्मृति में जरूरतमंदों के लिए भोजन का पैकेट नगर पालिक निगम, रायगढ़ के कर्मचारियों को सुपुर्द किया गया। जिससे कि नगर निगम के कर्मचारी जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर सके।
11बजे सुबह से 1 बजे दोपहर तक चले श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगेन्द्र नेगी, जेठूराम मनहर, शेख सलीम नियरिया, अनिल अग्रवाल, संजय देवांगन, नारायण घोरे, मनोज सागर,यतीश गांधी,संदीप अग्रवाल, राकेश सिंह, देव साहू, बसन्त चौधरी, आनंद अलनज, विशाल तायल, आदि ने उपस्थिति दी।