छत्तीसगढ़रायगढ़

कोंडतराई स्कूल के छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत मिली साइकिल,अब स्कूल की दूरी होगी आसान

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना की शुरूआत की गई है। यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है, बल्कि इस योजना से बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो गई है।

इसी क्रम में शिक्षा सत्र 2021-22 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई के कक्षा नवमीं में पढ़कर वर्तमान में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत पात्र 32 छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण 28 अप्रैल को शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष टेकराम चौधरी के करकमलों से किया गया। इस दौरान चौधरी ने सभी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ‘निःशुल्क साइकल पाकर आप छात्राओं के चेहरों पर आई मुस्कान देखकर हम लोगों के मन को सन्तुष्टि मिलती है। इससे अब दूर से विद्यालय आने वाली छात्राओं को आने-जाने में सुविधा होगी और वे चिंतामुक्त होकर पढ़ाई में ध्यान दे सकेंगी।

इस दौरान विद्यालय प्राचार्य सुधीन राम भगत के मार्गदर्शन में व्याख्याता गोकुल प्रसाद नायक, मनोज कुमार कुजूर, लिबिर साय किंडो, राजेश कुमार पटेल, अखिलेश कुमार मिश्रा, कृष्ण गोपाल पटेल, गिरधारी लाल वर्मा, मोनिका वर्मा, तारा नायक, बसंती टोप्पो, अनूप कुमार टोप्पो, महेंद्र प्रताप सिंह राज, जनेश्वर खरे, शैलेंद्र कुमार धिरहे, प्रवीण चतुर्वेदी, जया राम राठिया, लक्ष्मी नारायण भोय, राजेन्द्र कुमार स्नेही आदि शिक्षक-शिक्षिका और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!