रायगढ़ शहर भाजपा ने भुपेश सरकार के खिलाफ धरना दिया
रायगढ़ शहर भाजपा ने भुपेश सरकार के खिलाफ धरना दिया
भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दोपहर 12:00 से 02:00 बजे तक अपने अपने घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। चर्चा के दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा उमेश अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुनियोजित ढंग से देश के प्रधानमंत्री और देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए उनके द्वारा प्रधानमंत्री के प्रयासों को उन्हीं का नाम लेकर बदनाम करने की चेष्टा की जा रही है इस निंदनीय कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इन अवसरवादी लोगों द्वारा वैश्विक महामारी को राजनीतिकरण कर मुद्दे से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है इनके द्वारा महामारी से मरने वाले लोगों की फोटो विदेशों में भेज कर देश को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कड़ी में भाजपा अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर खान ने बताया कि कांग्रेस द्वारा सरकार के खिलाफ अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है इसके विरोध में जिला भाजपा के पदाधिकारी और
कार्यकर्ता एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।