प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड रोकथाम की तैयारियों पर की कलेक्टरों से चर्चा… कलेक्टर भीम सिंह हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड रोकथाम की तैयारियों पर की कलेक्टरों से चर्चा… कलेक्टर भीम सिंह हुए शामिल
रायगढ़- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए छत्तीसगढ़ के पांच जिले के कलेक्टरों सहित देश के 60 जिलों के कलेक्टरों से वर्चुअल माध्यम से चर्चा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।
इस चर्चा में रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह शामिल हुए। उनके साथ एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केसरी व नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय भी शामिल हुए। इसके साथ ही बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चाम्पा व बलौदा बाजार के कलेक्टर्स भी बैठक में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री से हुई वीडियो कान्फ्रेसिंग के बाद कलेक्टर भीम सिंह ने मिडिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिलो में जारी कोरोना रोकथाम और उन्मूलन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा करते हुए सभी को कोरोना उन्मूलन के लगातार प्रयास करते रहने के लिए कहा। कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में लगातार जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए तेजी से काम कर रहा है।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल के साथ कोरोना की आने वाली लहर के लिए आवश्यक तैयारी की बात भी कही गयी। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बढ़ाये जा रहे हैं। टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर व्यापक स्तर पर टीकाकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। शहरों और गांवों के लिए पृथक रणनीति पर काम हो रहा है। जहां अधिक केस हैं और जहां बिल्कुल केसेस नही है उनकी पहचान कर उसकी केस स्टडी तैयार की जा रही है। ताकि अधिक प्रभावी तरीके से कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सके।