फ्लाई एश ट्रांसपोर्टर अवैध तरीके से ओवरलोड गाड़ियां चला रहे है -मोहन पटेल
ओवरलोड फ्लाई एश गिर रहे हैं सड़कों में
टिमरलगा बीडीसी मोहन पटेल ने सारंगढ़ एसडीएम से की शिकायत
रायगढ़। सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुडेली और टिमरलगा में फ्लाई एश ट्रांसपोर्टर लोग अवैध तरीके से ओवरलोड गाड़ियां चला रहे थे। इसकी शिकायत जनपद सदस्य मोहन पटेल ने अनुभवी अधिकारी सारंगढ़ को किया है। उन्होंने कहा कि गुडेली के सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। इसकी दुर्दशा यहाँ के चलने वालों को ही पता होगा। फ्लाई एस गाड़ी में ओवरलोड करके रोड में गिराते जा रहे हैं।
जिससे स्कूली बच्चों को जो टिमरलगा दृ गुडेली शिक्षा के लिए जाते हैं उनको बहुत परेशानियां हो रही है, चलने फिरने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन विभाग और प्रदूषण विभाग लेनदेन करके मामले को रफा-दफा कर दे रहे हैं, कार्यवाही के नाम पर डबल जीरो हैं। इसकी शिकायत बी डी सी मोहन पटेल द्वारा सारंगढ़ में किया गया है । अगर शिकायत की जांच सही ढंग से नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं। जब हमने इस संबंध में मोहन पटेल से बात किया तो उन्होंने बताया कि रोड में चलना दुश्वार हो गया है। फ्लाई एश की ओवरलोड गाड़ियां लोड होकर आ रही है और फ्लाई एश रास्ते में गिरते हुए जा रही है। जिससे रोड में चलना बहुत मुश्किल हो गया है। आसपास के गांव के ग्रामीणों द्वारा मुझे शिकायत दिया गया है। हमने अपने लेटर पेड में शिकायत लिखकर सारंगढ़ एसडीएम को सौपें हैं। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे , जिसकी जवाबदारी सिर्फ और सिर्फ शासन-प्रशासन की रहेगी।
मोहन पटेल क्षेत्र के नेता में गिनती आते हैं। वह तीन से चार बार बीडीसी रह चुके हैं, हालांकि उनकी पत्नी और वो दोनों बीडीसी रहे हैं और इस क्षेत्र में ग्रामीणों को कुछ भी परेशानियां आती है तो आगे खड़े रहते हैं। अब ग्रामीणों ने बताया है कि यहाँ चलना फिरना मुश्किल हो गया है, जिसको तुरंत संज्ञान में लेते हुए टिमरलगा के लोकप्रिय बीडीसी मोहन पटेल ने इसकी शिकायत अनुभवी अधिकारी सारंगढ़ से किया है।