एक अन्य कार्यवाही में कोतवाली पुलिस चोरी की पल्सर बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को की गिरफ्तार….
रायगढ़ – क्राइम मीटिंग में बाइक चोरी के बढ़े ऑकड़ो को देखकर एसपी संतोष सिंह द्वारा नाराजगी व्यक्त कर प्रभारियों को चोरी की बाइक पतासाजी के लिये थाना स्तर पर टीम गठन कर सूचनातंत्र को और अधिक मजबूत कर अधिक से अधिक चोरी की बाइक बरामदगी का निर्देश दिया गया था । दिशा निर्देशों का पालन करते हुये कोतवाली टी.आई. मनीष नागर द्वारा थाने के प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, राकेश शर्मा आरक्षक हेमन पात्रे, लखेश्वर पुरसेठ, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक को चोरी की माल मशरूका की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 10.03.2021 को कोतवाली स्टाफ द्वारा थाना कोतवाली के अप.क्र. 302/2021 धारा 457,380 भादवि में जोगीडीपा से चोरी हुई स्कुटी एक्टीवा – 5 जी क्रमांक CG 13 AE 5264 व मोबाइल सेमसंग J-6 (कुल 18,000 रूपये) को विधि उल्लंघनकारी बालक एवं आरोपी प्रकाश सारथी पिता समारू सारथी 20 साल निवासी जोगीडिपा रायगढ़ के कब्जे से बरामद किया गया है । चोरी के माल में एक ने स्कूटी व एक अपने पास मोबाइल रखा हुआ था जिसे उनके मेमोरेण्डम पर बरामद किया गया है ।
एक अन्य कार्यवही दौरान मुखबिर सूचना पर दुर्गेश उर्फ पिंटू चौहान पिता मान सिंह चौहान उम्र 33 साल निवासी ढिमरापुर रायगढ़ को चोरी की हुई पल्सर बाइक को बेचने की फिराक में इंदिरानगर में घूमते हुये पकड़े । आरोपी के पास बाइक के कोई कागजात नहीं थे । आरोपी पर थाना कोतवाली पुलिस धारा 41(1+4)जाफौ/379 भादवि की कार्यवही कर रिमांड पर भेजा जा रहा है ।